एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा छात्र और जेन-जेड संविधान को बचाएंगे,लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।राहुल गांधी देश बचाने के लिए अब जेन-जी का आह्वान कर रहे हैं, जबकि बीजेपी का मानना है कि जेन-जी कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं करेगा।सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी के पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।
नेपाल में बीते दिनों Gen-Z क्रांति के बाद अब उसी Gen-Z की गूंज भारत में भी सुनाई दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में Gen-Z से क्रांति का आह्वान किया है।राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से यह मांग की है।पोस्ट शेयर होने के बाद बिहार की राजनीतिक बवाल मच गया है।राहुल गांधी के ‘नेपाल प्लान’ पर बिहार एनडीए हमलावर है।राहुल गांधी एक बार फिर जेडीयू के निशाने पर आ गए हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Gen-Z को संबोधित करते हुए एक पोस्ट किया।उन्होंने लिखा कि देश के युवा, देश के छात्र, देश की Gen-Z संविधान को बचाएंगे।लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे।मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद!राहुल गांधी ने इस पोस्ट के जरिए जेन-जी यानी युवाओं को देश का भविष्य बताया।उन्होंने इसके साथ एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वोट चोरी का जिक्र है।इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि देश के Gen-Z संविधान की रक्षा करेंगे।इस पर जदयू ने तीखा जवाब दिया।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी देश के युवाओं को भड़का रहे हैं। यह बयान विद्रोह को बढ़ावा देने वाला है।मोदी जी युवाओं के दिल में बसते हैं और उनके लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। राहुल गांधी चुनाव दर चुनाव हार रहे हैं और अब युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।वहीं पर इस मामले में जदयू ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है।जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, कि भारत का GEN Z राहुल गांधी की इस नाकाम कोशिश में साथ नहीं देगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बन रहा है।युवा बदलाव नहीं, बल्कि मोदी जी का साथ चाहता है।
राहुल गांधी पर हो रहे चौतरफा हमलों के बीच कांग्रेस अपने नेता के बचाव में उतर गई है।प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि भारत का GEN Z वोट चोरी और जमीन दलालों को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो लोग लोकतंत्र को कलंकित कर रहे हैं, उन्हें युवा हर बार सत्ता से बेदखल करेगा। राहुल गांधी का आह्वान युवाओं की आवाज है।राहुल के बायान को उचित बताते हुए आरजेडी के शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि बिहार की जनता और खासकर युवा वोट चोरी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।इस बार बिहार की धरती से बदलाव तय है।