न्यूज़ डेस्क
लोकसभा में विपक्ष गाँधी एक बार फिर से अमेरिका के दौरा पर जा रहे हैं। राहुल गाँधी का यह दौरा हालांकि संक्षिप्त है लेकिन इस दौरे में उनके कई अहम कार्यक्रम तय है।
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के बारे में जानकारी साझा की है। पित्रोदा ने बताया कि राहल गांधी 8 सितंबर को अमेरिका के डलास शहर में होंगे और 9 तथा 10 सितंबर को वाशिंगटन में रहेंगे। इस दौरान राहुल भारतीय मूल के लोगों, छात्रों, कारोबारियों, ‘थिंक टैंक’ और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे।
बता दें कि विपक्षी नेता बनने के बाद राहुल गाँधी की यह पहली अमेरिका दौरा है।पित्रोदा ने कहा, राहुल गांधी जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं तबसे मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, नेताओं, कारोबारियों, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से बड़े पैमाने पर आग्रह आ रहे हैं कि वे राहुल गांधी से बातचीत करना चाहते हैं. वह एक संक्षिप्त दौरे पर अमेरिका पहुंच रहे हैं.
बता दें कि डलास में राहुल गांधी टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षाविदों से संवाद करेंगे। उनका स्थानीय भारतीय समुदाय तथा कुछ ‘टेक्नोक्रेट’ से भी मिलने का कार्यक्रम है।
वह डलास क्षेत्र के नेताओं के साथ रात्रिभोज भी करेंगे। पित्रोदा ने कहा, अगले दिन वे वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां हम एक थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोगों सहित विभिन्न लोगों के साथ इसी तरह की बातचीत करने की योजना बना रहे हैं।