बीरेंद्र कुमार झा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को दावा किया कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।यही नहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर कह दिया कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लड़ा देगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला वाराणसी पहुंचे अजय राय का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पूरे पूर्वांचल से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे। अगले लोकसभा चुनाव में अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस कैंडिडेट के सवाल पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वो ₹13 में चीनी दिला रही थी। कहां है ₹10 वाली चीनी?अजय राय ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के बावत पूछे जाने उन्होंने कहा की अगर प्रियंका गांधी यहां आती हैं तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अपनी जान लड़ा देगा।
अजय राय खुद को बता रहे राहुल गांधी का सिपाही
अजय राय ने कहा कि मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं। अगला लोकसभा चुनाव डंके की चोट पर जीतूंगा। राहुल गांधी का संदेश घर-घर पहुंचा जाएगा। उन्होंने केरल से कश्मीर तक पदयात्रा करके सकारात्मक माहौल बनाया है ।राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। अमेठी के लोग आज भी यहां आए हैं ।अजय राय ने कहा कि स्मृति ईरानी कहती थी कि कमल का बटन दबाओ ,आपको ₹13 में चीनी मिलेगी। आखिर कहां है ₹13 वाली चीनी।
पिछले चुनाव में अमेठी में मिली थी हार,लेकिन वायनाड से जीते थे राहुल गांधी
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछली बार भी अमेठी से ही चुनाव लड़ा था।उन्हें स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि राहुल गांधी को इस हार की शायद पहले से ही आशंका थी इसलिए उन्होंने केरल के वायनाड सीट से भी नामांकन दाखिल किया था और वे वहां से चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे।
तोहफे में नहीं कार्यक्षमता की वजह से मिला प्रदेश अध्यक्ष का पद
अजय राय को कांग्रेस ने 2014 और 2019 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया था।दलित नेता बृजलाल खाबरी को हटाते हुए अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी कल शाम ही दी गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी नियुक्ति नरेंद्र मोदी के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ने का इनाम है ? उन्होंने कहा कि यह मेरे लगातार संघर्ष का नतीजा है।जेल किसने काटा, रासुका किसने झेला, हर मुद्दे पर बीजेपी की गलती को कौन उजागर कर रहा है ?वह अजय राय कर रहा है।अजय राय राहुल गांधी का सिपाही है। बीजेपी के खिलाफ पूरे प्रदेश में लड़ाई लड़ी जाएगी।
अजय राय के दावे के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी कहा कि यूपी की जनता और अमेठी के लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ें। अजय राय ऐसा बोल रहे हैं तो जरूर राहुल गांधी या कांग्रेस अध्यक्ष से भी उनकी बातचीत हुई होगी।