Homeदेशझारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा,ट्राइबल फ्रेंडली हेमंत सरकार के...

झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा,ट्राइबल फ्रेंडली हेमंत सरकार के साथ गलत हुआ

Published on

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय झारखंड दौरे पर है।इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुमला के बसिया में अपनी झारखंड दौरा को लेकर प्रेस वार्ता की।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अडानी,अंबानी, टाटा और बिड़ला पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन के साथ जो बातें हुई, उन्हें सार्वजनिक नहीं कर सकता। हालांकि कल्पना सोरेन के पति हेमंत सोरेन के साथ जो हुआ है,वह गलत हुआ है। मैं न्याय यात्रा के दौरान गरीबों से मिला,उनकी समस्याएं सुनी। मैं झारखंड के कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से बात करूंगा। झारखंड में जमीन और सरना कोड प्रमुख मुद्दा है। यदि केंद्र में यूपीए की सरकार बनी, तो सरना कोड लागू किया जाएगा।राहुल गांधी ने कहा फिलहाल झारखंड में ट्राइबल फ्रेंडली और गरीबों की सरकार है। बीजेपी के समय यहां एंटी ट्राइबल सरकार थी।

जाति जनगणना से भाग रहे प्रधानमंत्री

झारखंड में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश के शीर्ष 200 कंपनियों में ओबीसी मालिक नहीं है। अडानी,अंबानी, टाटा और बिड़ला का नाम आपने जरूर सुना होगा,लेकिन कहीं ओबीसी का नाम नहीं सुना होगा।आदिवासी और दलित का भी नाम नहीं सुना होगा।प्रधानमंत्री खुद को ओबीसी कहते हैं, लेकिन बाद में वह कंफ्यूज होकर कहने लगे कि देश में दो जातियां हैं। पहली अमीर और दूसरी गरीब। पहले तो पीएम को यह तय करना होगा कि देश में जाति है या नहीं?देश में 50% ओबीसी,15% दलित और 8% आदिवासी हैं। जनता चाहती है की जाति जनगणना हो। अगर हम किसी को भागीदारी देना चाहते हैं तो,उसकी गिनती होनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री जाति जनगणना से नहीं भागें। वर्ष 2011 में हमने जो सर्वे कराया था, प्रधानमंत्री उसे देश की जनता के सामने रख दें।

सरकार बनेगी तो सबसे पहले जाति जनगणना कराएंगे

झारखंड में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने पर छोटे व्यापारियों को पूरा सपोर्ट किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नोटबंदी में गरीब बर्बाद हुए हैं। मोदी और अडानी ने नोटबंदी का देश के गरीबों पर प्रहार किया।इसके बाद जीएसटी लाया गया। जब हमारी सरकार बनेगी, तो सबसे पहले जीएसटी को बदलेंगे।यूपीए की सरकार बनते ही जाति जनगणना कराएंगे। साथ ही अभी जिस राज्य में भी हमारी सरकार है वहां जाति जनगणना होगी।

हमने झारखंड में सरकार गिरने से रोका

झारखंड में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस समय देश में केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। पूरे देश में ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग विपक्ष पर हमला कर रहे हैं। झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन झारखंड में हमने सरकार को गिरने से बचा लिया। हम लड़ते रहेंगे, परंतु यह सच्चाई है कि चुनाव आयोग हो, कोई जांच एजेंसी हो,ब्यूरोक्रेसी हो या पुलिस हो इन सब का देश में गलत उपयोग हो रहा है।

अन्याय के खिलाफ है यह न्याय यात्रा

झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल देश में जब नफरत और हिंसा फैलाई जा रही थी, तब मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की थी।यात्रा के दौरान बहुत सारे लोग मेरे पास आए और कहा कि अपने 4000 किलोमीटर यात्रा कर ली, लेकिन अभी झारखंड और उड़ीसा सहित कई राज्य छूट गए हैं। इसलिए मैंने इस बार न्याय यात्रा शुरू की ।देश के सामने इस समय अन्याय सबसे बड़ा मुद्दा है। यहां पांच तरह के अन्याय हो रहे हैं। सामाजिक अन्याय, महिलाओं व किसानों पर अन्याय, आर्थिक अन्याय और महंगाई। झारखंड राज्य में वन अधिकार अधिनियम में कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर किया जाएगा।

पीएम मोदी कस चुके हैं तंज

राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ने यात्रा के दौरान जाति जनगणना करने जैसे मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भी तंज कर चुके हैं। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष आखिर देश को अब और कितना बंटेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष जिस तरह की सोच रख रहा है, उससे यह आगे भी अभी विपक्ष में ही बैठने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...