Homeदेशराहुल गांधी ने कहा, देशभर में व्याप्त अन्याय के खिलाफ लड़ेगा इंडिया...

राहुल गांधी ने कहा, देशभर में व्याप्त अन्याय के खिलाफ लड़ेगा इंडिया गठबंधन

Published on

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) देश भर में अन्याय के खिलाफ लड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर नफरत और हिंसा का बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा से न्याय शब्द को इसलिए जोड़ा गया है, क्योंकि देश भर में अन्य व्याप्त है।।

अधीररंजन चौधरी ने राहुल गांधी का बंगाल में किया स्वागत

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी और आरएसएस नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।हमने यात्रा के साथ-साथ न्याय शब्द जोड़ा है क्योंकि देशभर में अन्याय व्याप्त है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बंगाल के कूचबिहार जिले में बसीरहाट में यात्रा के पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत किया है। यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई थी और 20 मार्च को यह यात्रा मुंबई में समाप्त होगी ।यह यात्रा 15 राज्यों के 120 जिलों से गुजरते हुए 67 दिनों में 6713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है।

कूचबिहार में मां भवानी चौक से शुरू होगी राहुल गांधी की पदयात्रा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कूचबिहार जिला के खागराबारी चौक की ओर बढ़ेगी, जहां राहुल गांधी जनसभा को सनोधित करेंगे। तूफानगंज और कूचबिहार शहर से गुजरने के बाद राहुल गांधी कूचबिहार में मां भवानी चौक से पदयात्रा करेंगे।यात्रा बस के जरिए घोक्साडांगा में जारी रहेगी। इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा पहुंचेगी। 26 – 27 जनवरी को 2 दिनों के विराम के बाद यात्रा जलपाईगुड़ी अलीपुरद्वार उत्तर ,दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों से गुजरेगी और 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी।

न्याय यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करेगी

बिहार के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा मालदा के रास्ते फिर से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी तथा 1 फरवरी को इस राज्य से प्रस्थान करेगी। मालदा और मुर्शिदाबाद जिले को राज्य में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यात्रा का पश्चिम बंगाल चरण 5 दिनों में 6 जिलों और छह लोकसभा क्षेत्र दार्जिलिंग, रायगंज उत्तर और दक्षिण मालदा और मुर्शिदाबाद में दो बड़े संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरेगी,जिसके तहत 527 किलोमीटर यात्रा होगी। अप्रैल व मई 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद यह राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल राज्य की पहली यात्रा है।

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली न्याय यात्रा से रहेगी दूर

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।इसके 1 दिन बाद राहुल गांधी के नेतृत्ववाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चिम बंगाल चरण की शुरुआत हुई है। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस दोनों 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस’ इंडिया’ के घटक दल हैं।इस यात्रा के बारे में जानकारी की कमी का हवाला देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने यात्रा से दूर रहने का फैसला किया है।

Latest articles

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में आप कम,बाहरी ज्यादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अक्सर आम आदमी पार्टी को कट्टर...

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने जीता टॉस, टीम इंड‍िया की पहले बल्लेबाजी, नीतीश कुमार और हर्ष‍ित राणा का डेब्यू

न्यूज डेस्क ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के...

Weather forecast Today: प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का प्रहार, यहां पड़ेगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल..

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार ठंडी बढ़ने...

More like this

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में आप कम,बाहरी ज्यादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अक्सर आम आदमी पार्टी को कट्टर...

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने जीता टॉस, टीम इंड‍िया की पहले बल्लेबाजी, नीतीश कुमार और हर्ष‍ित राणा का डेब्यू

न्यूज डेस्क ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के...

Weather forecast Today: प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का प्रहार, यहां पड़ेगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल..

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार ठंडी बढ़ने...