अखिलेश अखिल
कर्नाटक के बेलगामी में एक आज विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार के साथ ही कर्नाटक सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा। राहुल उसी अंदाज में दिखे जैसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने तल्ख़ अंदाज में दिख रहे थे। राहुल ने बार -बार कर्नाटक के युवाओं और युवतियों का शुक्रिया अदा किया और इनकी बात को आगे रखा। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान लाखों युवाओं ने उनसे कहा था कि कर्नाटक की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। चालीस फीसदी की सरकार है और जबतक यह सरकार रहेगी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। यह प्रदेश दो तीन कॉर्पोरेट घटराने के इशारे पर चला रहा है। ऐसे में जबतक यह सरकार रहेगी नौकरी नहीं मिल सकती। उन्होंने कई तरह के उदाहरण और भी दिए और तमाम तरह के घोटाले की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां का हर युवा कहता है कि केंद्र और इस राज्य की सरकार मिलकर देश को लूट रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश किसानों, गरीबों और युवाओं का है। यह देश अडानी का नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यहां भ्रष्टाचार की भरमार है। बिना 40 फीसदी कमीशन दिए यहां कोई काम नहीं होता।
राहुल गाँधी में बहुत से वादे भी किये। उन्होंने कहा सत्ता में आने पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी। बेरोजगार स्नातक युवाओं को 2 वर्ष के लिए 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता सरकार देगी। इसी तरह डिप्लोमा होल्डर को डेढ़ हजाररुपये दो साल तक मिलेंगे। दो हजार रुपये हर महिलाओं को हर महीने भी दिये जायेंगे।
दस लाख युवाओं को पांच साल के अंदर रोजगार देने की बात भी राहुल ने की। इसके साथ ही ढाई लाख सरकारी वैकेंसीको भरने की बात कही। राहुल ने हर वीपीएल परिवार को दस किलो चावल हर महीने देने का ऐलान किया और हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया। इसके साथ ही राहुल ने एससी आरक्षण को 15 से बढाकर 17 फीसदी तक करने का भी वादा किया। एसटी आरक्षण को भी बढ़ाने की बात कही। राहुल और वादों का भी जिक्र किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश किसानों, गरीबों और युवाओं का है। यह देश अडानी का नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यहां भ्रष्टाचार की भरमार है। बिना 40 फीसदी कमीशन दिए यहां कोई काम नहीं होता।
कर्नाटक में राहुल ने किया वादों की बरसात : नफरत के बजार में मुहब्बत की दुकान को साध पाएंगे राहुल !
Published on
