Homeदेशकर्नाटक में राहुल ने किया वादों की बरसात : नफरत के...

कर्नाटक में राहुल ने किया वादों की बरसात : नफरत के बजार में मुहब्बत की दुकान को साध पाएंगे राहुल !

Published on



अखिलेश अखिल

कर्नाटक के बेलगामी में एक आज विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार के साथ ही कर्नाटक सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा। राहुल उसी अंदाज में दिखे जैसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने तल्ख़ अंदाज में दिख रहे थे। राहुल ने बार -बार कर्नाटक के युवाओं और युवतियों का शुक्रिया अदा किया और इनकी बात को आगे रखा। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान लाखों युवाओं ने उनसे कहा था कि कर्नाटक की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। चालीस फीसदी की सरकार है और जबतक यह सरकार रहेगी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। यह प्रदेश दो तीन कॉर्पोरेट घटराने के इशारे पर चला रहा है। ऐसे में जबतक यह सरकार रहेगी नौकरी नहीं मिल सकती। उन्होंने कई तरह के उदाहरण और भी दिए और तमाम तरह के घोटाले की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां का हर युवा कहता है कि केंद्र और इस राज्य की सरकार मिलकर देश को लूट रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश किसानों, गरीबों और युवाओं का है। यह देश अडानी का नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यहां भ्रष्टाचार की भरमार है। बिना 40 फीसदी कमीशन दिए यहां कोई काम नहीं होता।
राहुल गाँधी में बहुत से वादे भी किये। उन्होंने कहा सत्ता में आने पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी। बेरोजगार स्नातक युवाओं को 2 वर्ष के लिए 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता सरकार देगी। इसी तरह डिप्लोमा होल्डर को डेढ़ हजाररुपये दो साल तक मिलेंगे। दो हजार रुपये हर महिलाओं को हर महीने भी दिये जायेंगे।
दस लाख युवाओं को पांच साल के अंदर रोजगार देने की बात भी राहुल ने की। इसके साथ ही ढाई लाख सरकारी वैकेंसीको भरने की बात कही। राहुल ने हर वीपीएल परिवार को दस किलो चावल हर महीने देने का ऐलान किया और हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया। इसके साथ ही राहुल ने एससी आरक्षण को 15 से बढाकर 17 फीसदी तक करने का भी वादा किया। एसटी आरक्षण को भी बढ़ाने की बात कही। राहुल और वादों का भी जिक्र किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश किसानों, गरीबों और युवाओं का है। यह देश अडानी का नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यहां भ्रष्टाचार की भरमार है। बिना 40 फीसदी कमीशन दिए यहां कोई काम नहीं होता।

Latest articles

दिल्ली कार धमाके में 5 नए खुलासे, पाकिस्तान-तुर्की का सीधा कनेक्‍शन

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुए कार बम...

इन तीन इलाकों के चुनावी नतीजे तय करेंगे NDA का भविष्य

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण पूरी तरह सियासी जोश और रणनीति की...

आ गया ChatGPT 5.1, अब सोच-समझकर देगा सवालों के जवाब

OpenAI ने नए ChatGPT 5.1 को लॉन्च कर दिया है और कंपनी इसेरोलआउट करना...

ये 5 सिग्नल नजर आएं तो समझ लें सड़ने लगी है आपकी किडनी, तुरंत भागें डॉक्टर के पास

किडनी हमारे शरीर का वह हिस्सा हैं जो चुपचाप दिन-रात काम करते रहते हैं।ये...

More like this

दिल्ली कार धमाके में 5 नए खुलासे, पाकिस्तान-तुर्की का सीधा कनेक्‍शन

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुए कार बम...

इन तीन इलाकों के चुनावी नतीजे तय करेंगे NDA का भविष्य

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण पूरी तरह सियासी जोश और रणनीति की...

आ गया ChatGPT 5.1, अब सोच-समझकर देगा सवालों के जवाब

OpenAI ने नए ChatGPT 5.1 को लॉन्च कर दिया है और कंपनी इसेरोलआउट करना...