बीरेंद्र कुमार झा
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है सभी पार्टी के बड़े नेता लगातार वहां दौरे और रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों के साथ बातचीत की।बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आजकल बीजेपी सरकार का फोकस सिर्फ दो-तीन अरबपतियों पर है। बात किसानों मजदूरों,और छोटे वेंडरों की होनी चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि अरबपतियों को बैंकों से लोन आसानी से मिल जाता है ,और अगर कुछ हो जाता है, तो आसानी से माफ भी कर दिया जाता है लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं किया जाता है।
बदल देंगे जीएसटी स्ट्रक्चर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेलगांव में कहा कि जीएसटी देश के अमीर लोगों की मदद करने के लिए लगाया गया है। इतनी जटिल कर संरचना है कि लोगों को समझ में ही नहीं आता है कि वे कब और कैसे इसे भरें। बड़े बड़े उद्योगों में अकाउंटेंट होते हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों के पास अकाउंटेंट नहीं होते,जिसकी वजह से वे कर नहीं भर पाते हैं और बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार दिल्ली में आती है, तो हम जीएसटी बदल देंगे।एक टेक्स होगा और कम से कम होगा। जीएसटी में जो पांच स्लैब है,हमउसको बदल देंगे।