Homeदेशराहुल गांधी ने दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब, पीएम मोदी पर...

राहुल गांधी ने दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी

Published on

न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा सचिवालय को विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब भेज दिया है। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने भाषण पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी के विशेषाधिकार प्रस्ताव पर उन्हें नोटिस पर लोकसभा सचिवालय को जवाब दे दिया।

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने सचिवालय की ओर से दी गई समयसीमा के भीतर अपना जवाब दे दिया है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने लोकसभा में की गई अपनी टिप्पणी को सही ठहराते हुए विभिन्न कानूनों का हवाला दिया है और कई पन्नों में अपना जवाब भेजा है।

दरअसल सात फरवरी को संसद में पीएम नरेंद्र मोदी पर की गईं टिप्पणियों को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब उन्हें 15 फरवरी तक देना था। हालांकि उनके जवाब को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने सभी आरोपों का जवाब दिया है और तथ्यों व मिसाल के आधार पर जवाब दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के संसदीय भाषण के खिलाफ भाजपा सांसदों द्वारा शिकायतें की गई थी कि उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में अपने भाषण के दौरान अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा था कि राहुल गांधी ने बिना किसी दस्तावेजी सबूत के आरोप लगाकर सदन को गुमराह किया है।

Latest articles

IPL 2024 DC vs GT: रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हारी गुजरात, 224 रन बनाने के बाद भी अंतिम गेंद पर जीती दिल्ली...

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार...

Weather forecast Today 25 April 2024: बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी, जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया...

सैम पित्रोदा का विरासत कर कांग्रेस का भला करेगा या करेगा बेड़ा गर्क

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा  को कांग्रेस का थिंक टैंक माना जाता है।वे गांधी परिवार...

More like this