विकास कुमार
मध्य प्रदेश की एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की चार सरकारों में से तीन के चीफ मिनिस्टर ओबीसी हैं,जबकि बीजेपी की सरकार में कानून आरएसएस वाले बनाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश के शीर्ष 90 अफसर में तीन ही ओबीसी समाज से हैं,जबकि ओबीसी की आबादी कितनी है अभी यही नहीं पता, ऐसा इसलिए क्योंकि जातिगत जनगणना नहीं हुई है। राहुल ने कहा कि ओबीसी की आबादी करीब पचास पर्सेंट है और 90 में से सिर्फ तीन अफसर ही ओबीसी हैं,जबकि तीन साल पहले तो एक भी ओबीसी अफसर नहीं थे।
राहुल गांधी लगातार ओबीसी और जातिगत जनगणना का मुद्दा उठा रहे हैं,क्योंकि लंबे अरसे से ओबीसी समाज का बड़ा हिस्सा बीजेपी को सपोर्ट करता है,इसलिए ओबीसी समाज को बीजेपी से दूर करने के लिए राहुल गांधी ने ये मुद्दा उठाया है। अब वक्त ही बताएगा कि राहुल का ये दांव कितना सफल होगा।