विकास कुमार
राजनीति में परिवारवाद के आरोप पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह और राजनाथ सिंह के बेटे क्या कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि अनुराग ठाकुर बीजेपी में क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट चला रहा है। राहुल ने कहा कि बीजेपी के कई नेता के बच्चे वंशवादी हैं।
वहीं राहुल गांधी ने मिजोरम की जनता को बीजेपी से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की आक्रामकता को केवल कांग्रेस ही कड़ी टक्कर दे सकती है। राहुल गांधी ने कहा कि मिजोरम की पहचान,संस्कृति और धर्म को बीजेपी से खतरा है।
वंशवादी राजनीति किसी पार्टी नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी समस्या है। राष्ट्रीय दलों में वंशवाद साफ साफ नजर आता है। क्षेत्रीय दल तो पूरी तरह से वंशवादी राजनीति की ध्वजवाहक हैं। इसलिए वंशवादी राजनीति से छुटकारा पाना इतना आसान नहीं है।