विकास कुूमार
एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मर्यादा की सीमा लांघ दी है। दरअसल संसद परिसर में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतार रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी मोबाइल से बनर्जी का वीडियो बनाते नजर आए। शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किए विपक्षी सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर भी बैठे। इसके बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की और राहुल गांधी मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है,धनखड़ ने कहा कि गिरावट की कोई हद नहीं है मैंने एक वीडियो देखा टीवी पर एक बड़े नेता वीडियो बना रहे थे आपके, जब एक दूसरे सांसद नकल निकाल रहे थे,सद्बुद्धि आए उनको,कुछ जगह तो बख्शो, मेरी अवहेलना की गई है,मेरे बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया,मेरी पोजीशन का मजाक उड़ाया गया,मेरे कृषि बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संवैधानिक पद पर आसीन हैं,इसलिए उनके पद की गरिमा का सम्मान विपक्षी सांसदों को भी करना चाहिए।