Homeदेशसंभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, प्रशासन ने रोका, लौट रहे दिल्ली

संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, प्रशासन ने रोका, लौट रहे दिल्ली

Published on

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह संभल जाने के लिए निकले थे, लेकिन यूपी सीमा पर उनके काफिले को रोक दिया गया।पुलिस और उनके बीच काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति रही, जिसके बाद उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। अब कांग्रेस नेता दिल्ली वापस लौट रहे हैं।दिल्ली लौटने से पूर्व यूपी बॉर्डर पर रोकने पर राहुल गांधी ने संभल जाने को लेकर पुलिस के समक्ष 3 प्रस्ताव रखे।पहले प्रस्ताव में राहुल गांधी ने दल – बल के साथ संभल जाने की बात कही ,दूसरे प्रस्ताव में उन्होंने खुद के अलावा प्रियंका गांधी समेत 5 नेताओं के सम्भल जाने की बात कही थी,जबकि तीसरे प्रस्ताव में उन्होंने पुलिस की गाड़ी में अकेले संभल जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर सर्वकुछ समय वहां बिताकर पुलिस की ही गाड़ी से वापस आने की बात कही थी।पुलिस ने उनके तीनों ही प्रस्ताव को ठुकराते हुए उन्हें संभल नहीं जाने दिया।

राहुल गांधी के दल बल के साथ संभल जाने के प्रयास और पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के प्रयास से वहां एक बड़ी भीड़ लग गई थी, जिसमें सुबह से ही नौकरी के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले लोगों के साथ-साथ इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे लोग भी बड़ी संख्या में फंस गए थे।11:00 बजे तक भी जब जाम नहीं टूटा तो उनका गुस्सा इन राजनेताओं पर भड़क गया और वे विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी क्रम में राहुल गांधी के समर्थकों और आम जनों के बीच झड़प भी हुई।लोग संविधान की दुहाई देते हुए कह रहे थे कि संविधान ने आम लोग और नेताओं तथा पुलिस के बीच कोई अंतर नहीं किया है, फिर वह उनकी वजह से जाम में क्यों परेशान रहे।

गौर तलब है कि संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी।इसके बाद से संभल में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस मुद्दे पर मंगलवार को संसद में भी चर्चा हुई। इससे पहले, सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य नेताओं को भी पुलिस ने संभल जाने से रोक लिया था।इसी तरह, सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में लखनऊ में ही रोक लिया गया।संभल प्रशासन ने बाहरी लोगों के वहां आने पर रोक लगा रखी है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल और प्रियंका इलाके में शांति और सद्भाव बढ़ाने के लिए पीड़ितों से मिलेंगे। उनके साथ यूपी कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हिंसा के कारण यहां जांच आयोग काम कर रहा है और ऐसे में बाहर से किसी नेता के आने से शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है। प्रशासन ने अन्य जिलों को भी अलर्ट पर रखा है और कहा है कि नेताओं को जिले की सीमा पर ही रोक दिया जाए।

राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का हनन बताते हुए कड़ा विरोध किया है. अजय राय ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संसद में संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए इसे सोची-समझी साजिश करार दिया।

गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद पर हुए सर्वे के बाद इलाके में तनाव फैल गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था।इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Latest articles

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...

तालिबान को लुभाने में जुटे भारत-पाकिस्तान,इस्लाम या पैसा,क्या चाहेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान ही काबुल का भाग्य विधाता है। ऐसे...

More like this

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...