अखिलेश अखिल
चार राज्यों के चुनावी परिणाम के कई संकेत हो सकते हैं लेकिन फिलहाल कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने चुनाव परिणाम के जनदेश को स्वीकार करते हुए जनता को धन्यवाद दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। ”
दरअसल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस बाहर होती हुई दिख रही है तो मध्य प्रदेश में लोगों ने एक बार फिर से बीजेपी को मौका दिया है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रही है।
उधर प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है। यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है। यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है। जनता का फैसला सिर माथे पर।
उधर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत से बीजेपी गदगद है। इसी के साथ पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लकीर खींच दी है। इसकी बानगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में भी दिखी। बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर जीरो टॉलरेंस बन रही है।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम की गूंज एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी, इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी। पूरी दुनिया में इन परिणामों की गूंज सुनाई देगी. दुनिया के भरोसे को और मजबूती देगी। दुनियाभर के निवेशकों को भी नया विश्वास देगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आजादी के अमृतकाल में जो विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, जनता का समर्थन मिल रहा है। भारत की जनता पूर्ण बहुमत के लिए सोच समझकर वोट कर रही है। बीजेपी ने सेवा और सुशासन की राजनीति का नया मॉडल देश के सामने लाया है। “
पीएम मोदी ने कहा, ”देश की जनता ने साफ-साफ संदेश दे दिया है। ऐसे लोग जो भांति भांति के तर्कों से भ्रष्टाचारियों को कवच देते हैं, ऐसे लोग जो जांच एजेंसियों को बदनाम करने में दिन रात जुटे हुए हैं, वो समझ लें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का भी जनसमर्थन है।”
उन्होंने कहा, ”चुनाव नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है, सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के एक साथ मंच पर आने से फोटो कितनी अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता है। देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए. घमंडिया गठबंधन में रत्ती भर भी वो नजर नहीं आता है।”
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को पूछा नहीं, आज उस समाज ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। यह भावना आज हमने छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में भी देखी, जहां आदिवासी बहुल सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।” उन्होंने बताया, “राजस्थान में मैंने भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौट कर नहीं आएगी। मेरा भरोसा वहां की जनता पर था और हम इसके नतीजे भी देख रहे हैं।”
राहुल गाँधी ने जनादेश को स्वीकारा ,पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर किया वार !
Published on