Homeदेशराहुल का मीडिया पर हमला ,कहा किसानों, बेरोजगारों और महंगाई को मीडिया...

राहुल का मीडिया पर हमला ,कहा किसानों, बेरोजगारों और महंगाई को मीडिया में स्थान नहीं 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज फिर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों, बेरोजगारों और महंगाई जैसे मुद्दों को मीडिया में स्थान नहीं दिया जा रहा है, जबकि वर्तमान में यही सबसे बड़े मुद्दे हैं।

गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पहुंची। गांधी ने ब्यावरा में खुले वाहन से ही जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद थे।
गांधी  ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार किसानों के आंदोलन पर ध्यान नहीं दे रही है। बेरोजगारी भी बड़ी समस्या है। महंगायी से सब परेशान हैं। इसके अलावा भी जन सरोकार से जुड़े अनेक मुद्दे हैं, लेकिन मीडिया में इन मुद्दों को स्थान नहीं मिल रहा है।        

उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया संस्थानों पर देश के कुछ चुनिंदा उद्याेगपतियों का कब्जा हो गया है और इसी वजह से मीडिया में जनता से जुड़े मुद्दे नहीं दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों के स्थान पर मीडिया में एक उद्योगपति परिवार का विवाह समारोह दिखाया जा रहा है।

गांधी ने कहा कि यदि उनकी पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने का अवसर मिला तो वह इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे। उन्होंने देश में जाति आधारित जनगणना की आवश्यकता फिर से दोहरायी और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसा किया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग  के साथ भी न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में जो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं, उनके बारे में भी वस्तुस्थिति सामने लायी जाएगी।         

गांधी की यात्रा ने दो मार्च को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में राजस्थान के धौलपुर जिले से प्रवेश किया था। पहले दिन यात्रा ने रात्रिविश्राम ग्वालियर में किया था। अगले दिन तीन मार्च को श्री गांधी को अचानक पटना जाना पड़ा और यात्रा स्थगित रही। इसके बाद गांधी की यात्रा आज ग्वालियर से शिवपुरी जिले में प्रवेश कर गयी। जनसभाओं के क्रम भी चलते रहे। यात्रा आज दिन में गुना जिले के राघौगढ़ और बीनागंज होते हुए राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पहुंची।

आज का रात्रिविश्राम राजगढ़ जिले के भाटखेड़ी गांव में होगा, जो ब्यावरा से पचाेर के बीच स्थित है। रात्रिविश्राम के बाद यात्रा पांच मार्च को अपने आगे के मार्ग पर बढ़ जाएगी।

Latest articles

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

More like this

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...