चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने शुक्रवार आधी रात को तरनतारन के सरहाली थाने को निशाना बनाते हुए रॉकेट लॉन्चर से हमला किया। हालांकि हमले से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ,लेकिन थाना सरहाली में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम के अलावा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थन का मुआयना किया। टीम ने थाने से रॉकेट लॉन्चर का एक हिस्सा बरामद कर लिया है।
यूएपीए के तहत दर्ज की गई एफआईआर
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। डीजीपी ने कहा कि यह पड़ोसी देश की एक रणनीति है कि वह भारत को खतरनाक घाव दे। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पंजाब पुलिस इस घटना की जांच करेगी।
इलाके को किया गया सील
हमले के बाद पुलिस ने थाने के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे इलाके को सील कर दिया है। ये भी आशंका जताई जा रही है कि आतंकी हमला सीधा नहीं हुआ है और इसी वजह से थाने को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
सीएम भगवंत मान ने कहा: स्थिति नियंत्रण में
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हम गैंगस्टर्स पर नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपने पुलिस सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं।
हमले के वक्त थानाध्यक्ष समेत आठ लोग थे थाने में मौजूद
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात हुए हमले के दौरान थाने में थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह समेत आठ लोग थाने में मौजूद थे। हमले में मेन एन्ट्रेंस के अलावा थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए हैं।
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस थाने पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली है। ये हमला सरहाली में किया गया है। ये वही जगह है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है। हालांकि जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई रिंदा के आतंक को कायम रखना चाहती है। इसी वजह से माना जा रहा है कि सांकेतिक तौर पर ये अटैक किया गया है। दरसअसल, कुख्यात आतंकी रिंदा खालिस्तान समर्थक था। लिहाजा उसके खौफ को बनाए रखने का प्रयास किया गया।
केजरीवाल ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई
तरनतारन हमले पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब से आप सत्ता में आई है, पंजाब में बड़े गैंगस्टर पकड़े गए हैं। पुराने दलों के संरक्षण में काम कर रहे लोगों को पकड़ा गया। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले सात महीनों में पंजाब के थानों पर दूसरी बार रॉकेट लॉन्चर से हमला
सात महीने में राज्य के थाने पर यह दूसरा रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है। इससे पहले मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर आरपीजी हमला हुआ था।