बीरेंद्र कुमार झा
पंजाब में एक और कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है खबर है कि पुलिस ने पूर्व विधायक और फिरोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा के खिलाफ एक्शन लिया है,हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार किस मामले में किया गया है। हाल ही में जीरा समेत करीब 80 लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने के चलते मामला दर्ज हुआ था।
बीडीओ ऑफिस में सरकारी कामों में बाधा डालने का आरोप
जीरा पर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस के स्टाफ को काम करने से रोकने के चलते उनके खिलाफ कुछ दिन पहले केस दर्ज हुआ था। स्थानीय पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार बीडीओ की तरफ से बताया गया कि जीरा 70- 80 समर्थकों के साथ उसके दफ्तर में जबरदस्ती आ गए थे। यहां कांग्रेस नेता सरकारी काम में बाधा डालने लगे।इसके अलाव उन्होंने आधिकारिक रिकॉर्ड्स को भी नुकसान पहुंचाए।
सुखपाल सिंह खेरा को 14 दिन की न्याय हिरासत
सोमवार को ही जेएमआईसी कोर्ट ने एक अन्य कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेरा को 14 दिनों की न्यायाधीश में भेज दिया है। 28 सितंबर को खेरा को उनके चंडीगढ़ आवास से गिरफ्तार किया गया था।साल 2015 के 10 तस्करी मामले में उनके खिलाफ एक्शन लिया गया था ।उस दौरान कांग्रेस नेता को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। 30 सितंबर को उन्हें 14 दिनों की न्यायाधीश में भेजा गया था।
खेरा का कहना था उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी समन को पहले ही खारिज कर दिया था कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी जमकर आरोप लगाए थे उनका कहना था कि भगवंत मान सरकार के खिलाफ बोलने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर बदले की राजनीति के भी आरोप लगाए।