HomeदेशIAS पूजा सिंघल परिवार की संपत्ति जब्त,पल्स हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर भी...

IAS पूजा सिंघल परिवार की संपत्ति जब्त,पल्स हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर भी अटैच

Published on

रांची( बीरेंद्र कुमार): प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में संजीवनी हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के अधीन चल रहे पल्स हॉस्पिटल और पल्स डायग्नोस्टिक को अस्थायी रूप से जप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। जब्त परिसंपत्तियों में अस्पताल में लगे उपकरण और मशीनों के अलावा अमिता झा (अभिषेक झा की मां) के नाम पर खरीदी गई जमीन भी शामिल हैं। जब्त संपत्ति की कीमत 82.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन संपत्तियों पर फिलहाल उसके वर्तमान मालिकों का ही कब्जा रहेगा। अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर पहले की तरह चलते रहेंगे लेकिन इसकी खरीद बिक्री नहीं हो सकेगी।

अवैध संपत्ति को वैध करने के लिए बैंकिंग चैनलों का जो रहा था इस्तेमाल

ईडी ने जांच के क्रम में यह पाया कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल अपने अवैध आमदनी को वैध करार देने के लिए बैंकिंग चैनलों का इस्तेमाल करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग कर रही थी। पूजा सिंघल ने अपने पति अभिषेक झा के बैंक खातों में पलामू में उपायुक्त रहते हुए नगद राशि जमा कराई थी। अभिषेक झा पूजा सिंघल की नाजायज आमदनी को सही करार देने के लिए इसे ऑस्ट्रेलिया में खुद के द्वारा की गई कमाई की राशि बता रहे थे।

हालांकि वह अपने दावे को साबित करने में सफल नहीं हो पाए। जांच में यह पाया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग की राशि पल्स हॉस्पिटल पल्स डायग्नोस्टिक और जमीन खरीदने में इस्तेमाल की गई संजीवनी हेल्थ केयर के शेयरों को नए सिरे से बांटा गया। इसमें अभिषेक अभिषेक झा के पास 32%, अमिता झा के पास 10% और आयुषी तथा इशिता पुरवार के पास 24- 24% शेयर हैं।

बुक्स ऑफ अकाउंट और वास्तविक खर्च में भारी अंतर

जांच में पाया गया कि अभिषेक झा ने अस्पताल में विभिन्न बैंकिंग चैनलों के माध्यम से ₹36 लाख निवेश किए थे इसमें से 22—25 लाख रुपये अलग-अलग बैंकों में नगद जमा किए गए थे, जो पूजा सिंघल की नाजायज आमदनी थी। अमिता झा ने ₹6.5 लाख का निवेश किया था, इसमें से 2.15 लाख विभिन्न बैंकों में जमा की गई नगद राशि से ली गई थी। पूछताछ में यह दावा किया गया कि अमिता झा ने संजीवनी से मिले अपने वेतन की राशि का निवेश किया है।

लेकिन जांच में पाया गया कि उस वक्त तक संजीवनी शुरू ही नहीं हुई थी। पल्स अस्पताल की जांच में पाया गया कि बुक आफ अकाउंट में भवन निर्माण का खर्च सिर्फ ₹13.19 करोड़ बताया गया था जबकि स्वतंत्र जांच में निर्माण खर्च ₹42.82 आंका गया।मशीन आदि के लिए ₹26 का खर्च दिखाया गया था, जबकि वास्तविक खर्च ₹31.16 करोड़ था। डायग्नोस्टिक सेंटर का वास्तविक मूल्य 2.70 करोड रुपए था जबकि इसकी कीमत 110 करोड़ रुपए ही बताई गई थी।

ईडी ने कांके थाना क्षेत्र में खरीदी गई जमीन को भी जब्त कर लिया है। यह जमीन राधेश्याम फायरवर्क्स एलएलपी के नाम पर खरीदी गई थी। जमीन की खरीद के कागज पर इसके लिए सिर्फ 94.6 लाख रुपये भुगतान का उल्लेख मिलता है लेकिन जांच में पता चला है कि इस खरीद के लिए 1.33 करोड रूपये नगद भुगतान किए गए थे। राधेश्याम फायरवर्क्स में पवन सिंह और कमलेश सिंघल पार्टनर है। पवन सिंह मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार सीए सुमन सिंह का भाई है और कमलेश सिंघल आईएएस पूजा सिंघल की मां है।

 

Latest articles

मिस्टर मोदी आप तमिल लोगों की आवाज; एक्टर विजय के समर्थन में क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अभिनेता विजय की फिल्म...

चीन-पाकिस्तान को आर्मी चीफ की दो टूक,  शक्सगाम घाटी में दखल बर्दाश्त नहीं

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, पाकिस्तान और चीन के बीच 1963...

UPI यूजर्स ध्यान दें! एक क्लिक और बैंक अकाउंट खाली,जानिए बचने का तरीका

भारत में UPI पेमेंट आज रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है।किराने की...

निपाह वायरस कितना खतरनाक, क्या है इससे बचने का तरीका

पश्चिम बंगाल में 11 जनवरी को निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले मिलने की...

More like this

मिस्टर मोदी आप तमिल लोगों की आवाज; एक्टर विजय के समर्थन में क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अभिनेता विजय की फिल्म...

चीन-पाकिस्तान को आर्मी चीफ की दो टूक,  शक्सगाम घाटी में दखल बर्दाश्त नहीं

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, पाकिस्तान और चीन के बीच 1963...

UPI यूजर्स ध्यान दें! एक क्लिक और बैंक अकाउंट खाली,जानिए बचने का तरीका

भारत में UPI पेमेंट आज रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है।किराने की...