Homeदेशअमेठी से चुनाव लड़ेंगे प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा !

अमेठी से चुनाव लड़ेंगे प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा !

Published on

अखिलेश अखिल 
अमेठी कॉंग्रेस् का गढ़ तो रहा है लेकिन पिछले चुनाव में जिस तरह से मोदी की लहर में ईरानी ने राहुल को पटखनी दी थी उससे साफ़ यह भी हो गया था कि कोई भी सीट किसी का गढ़ नहीं हो सकता। जब मजबूत उम्मीदवार सामने आते हैं तो गढ़ भी जमींदोज हो जाता है।

ऐसे में सवाल है कि कांग्रेस अमेठी से इस बार मैदान में किसे उतारेगी ? हालांकि अमेठी के लोग सोनिया और राहुल गाँधी के पास पहुंचकर वहां से चुनाव लड़ने की अपील तो कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी की उम्मीदवारी नहीं घोषित की गई है।    

अमेठी को लेकर कांग्रेस 26 तारीख के बाद कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि 26 अप्रैल के बाद राहुल गाँधी खुद भी अमेठी जायेंगे लेकिन आज जिस तरह से अमेठी की सड़को और गलियों में एक पोस्टर सामने आया है उससे लग रहा है कि अमेठी से प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट बाड्रा चुनाव लड़ सकते हैं। 

अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगा दिए गए हैं। अमेठी के गौरीगंज कस्बे समेत कांग्रेस कार्यालय पर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि अमेठी की जनता करे पुकार, राबर्ट वाड्रा अबकी बार। यह पोस्टर गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के साथ ही पूरे कस्बे में लगाए गए हैं।

दरअसल, बीते चार अप्रैल को राबर्ट वाड्रा का एक बयान आया था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं अपना पहला राजनीतिक कदम अमेठी में रखूं और यहां से सांसद बनूं। क्योंकि 1999 के चुनाव में प्रियंका के साथ जब चुनाव प्रचार किया तो वह अमेठी ही था।

उस समय की राजनीति अलग थी। वाड्रा के इस बयान के बाद अब गौरीगंज में जगह-जगह पोस्टर लगने से सियासत तेज हो गई है। इसकी खास वजह यह है कि कभी गांधी परिवार के गढ़ माने जाने वाले अमेठी में वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस राहुल गांधी को भाजपा की स्मृति जूबिन इरानी ने 55 हजार 120 मतों के अंतर से हरा दिया था।

अब जब 2024 के लिए चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर हो रही है। पहले राबर्ट वाड्रा का बयान और अब पोस्टर लगाए जाने के पीछे का निहितार्थ तलाशने की कवायद चल रही है।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...