Homeदेशपीएम द्वारा राहुल गांधी को शहजादा कहे जाने पर प्रियंका गांधी का...

पीएम द्वारा राहुल गांधी को शहजादा कहे जाने पर प्रियंका गांधी का पलटवार, पीएम को बताया शहंशाह

Published on

शहजादा और शहंशाह वैसे तो मुगल और तुर्क काल से संबंधित है।लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में ये शब्द खासे चर्चा में है। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र राहुल गांधी को शहजादा कहकर मजाक उड़ाते हैं और इसका चुनावी लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं तो,वहीं अब कांग्रेस की तरफ से पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने अब चुनावी लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहंशाह कहने लगी हैं।

शहजादा पैदल यात्रा कर महिलाओं ,किसानों और आम लोगों का सुनते हैं दुख

शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात के बनासकांठा में एक जनसभा को संबोधित किया और राहुल गांधी को शहजादा कहे जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला।उन्होंने कहा कि वे लोग मेरे भाई को शहजादा कहते हैं,लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह शहजादा 4000 किलोमीटर पैदल चला है।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए चला है।वह मेरी बहनों ,भाइयों और किसानों सबसे प्यार से मिला है और उनसे मिलकर उनकी परेशानियों के बारे में पूछा है।

महलों में रहने वाले शहंशाह नरेंद्र मोदी महलों में जीते हैं शाही जीवन

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी से उलट दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी जी हैं, जो महलों में रहते हैं। आपने टीवी पर उनका चेहरा देखा है?एकदम साफ सुथरा कुर्ता! वह कैसे आपकी मजबूरी और आपकी परेशानी समझ पाएंगे?

संविधान बदलकर लोगों के अधिकार छीनने पर आमदा है शहंशाह

प्रियंका गांधी ने फिर संविधान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संविधान से आपको अधिकार मिलते हैं, सबसे बड़ा अधिकार वोट डालने का है।संविधान में आरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को सवाल करने और आंदोलन करने का भी अधिकार दिया है। इसलिए जब बीजेपी के लोग कहते हैं कि संविधान बदल जाएगा तो मतलब साफ है कि यह लोगों से उनका अधिकार छीनना चाहते हैं।

 ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या पर आधारित नीति बनाती है कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने कहा कि एक जमाने में प्रधानमंत्री गांव में जाते थे तो लोग उनसे अपना हक मांगते थे। मैं खुद राजीव गांधी जी के साथ जाती थी तो लोग उन्हें अपने काम के लिए डांट देते थे। तब ऐसी राजनीति थी। उस राजनीति का आधार महात्मा गांधी जी ने डाला था।उन्होंने नेताओं को सिखाया की जनता सर्वोपरि है।देश में लोगों से बात करके और उनकी समस्याओं को जानकर नीतियां बनती थी। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की सुविधा वाली नीति बनाई है।

गुजरात की जनता को भूल गए पीएम मोदी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर गुजरात की जनता को भूलने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी गुजरात की जनता को नहीं पहचानते हैं। अगर वह गुजरात की जनता से कटे नहीं होते तो यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। क्योंकि मोदी जी का को आपसे जो फायदा निकालना था, उन्होंने वह फायदा निकाल लिया है।प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं।

महिलाओं के ऊपर अत्याचार की स्थिति में पीड़िता की जगह आरोपी का देती है साथ बीजेपी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि गुजरात में राजपूत महिलाओं का अपमान किया गया। क्या पीएम मोदी ने उसे प्रत्याशी पर एक्शन लिया? आज देश में जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है वहां बीजेपी सरकार ने अपराधियों का साथ दिया है उन्नाव के हाथरस के मामले में बीजेपी सरकार मोदी जी ने कोई मदद नहीं की।महिला पहलवान के साथ अत्याचार करने वाले के बेटे को उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने टिकट दे दिया।

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...