विकास कुमार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने लिए 8 हजार करोड़ रुपए का हवाई जहाज खरीदते हैं,लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है।
वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का पद छोड़कर राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।
बीजेपी पर हमला करने के साथ ही प्रियंका गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कामकाज गिनाए। प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है,साथ ही महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में ठेका प्रथा खत्म कर दिया गया है,लेकिन ये सारे काम बीजेपी को पच नहीं रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी बिखरी हुई है और हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के अहंकार ने बीजेपी का कुनबा तोड़ा है।
राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदल जाती है,लेकिन कांग्रेस इस ट्रेंड को बदलने की पूरी कोशिश कर रही है। वक्त ही बताएगा कि अपनी इस मुहिम में कांग्रेस किस हद तक कामयाब रहेगी।