Homeदेशराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को किया प्रधानमंत्री मनोनित, 9 जून...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को किया प्रधानमंत्री मनोनित, 9 जून को होगा शपथ ग्रहण

Published on

एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे।यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर उन्हें नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर एनडीए के सांसदो द्वारा दिए गए समर्थन पत्र को सौंप दिया।एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने का न्योता दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के साथ कहा कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा।इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति को एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के चयन से संबंधित एक पत्र सौंपा। इसी के साथ यह तय हो गया कि राष्ट्रपति 09 जून 2024 को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। इसके बाद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति को एक समर्थन पत्र सौंपा गया,जिसके बाद राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया।भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री मनोनीत किया।राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति रविवार की शाम सात बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी। इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की थी।

नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित भी किया है नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि नौ जून का दिन शपथ ग्रहण के लिए उचित रहेगा।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का विवरण तैयार करेगा और तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे। नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा।नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा नयी ऊर्जा, युवा ऊर्जा का सदन है।उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने एक बार फिर एनडीए को सेवा का मौका दिया है।

जनता ने फिर NDA को फिर दिया सेवा का मौका- नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण से नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के बाद यह पहला चुनाव है।तीसरी बार एनडीए सरकार को जनता ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।मैं देश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो कार्यकाल में देश जिस तेजी से आगे बढ़ा है, हर क्षेत्र में बदलाव दिख रहा है और 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है।इसके पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों ने हिस्सा लिया।बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...