Homeदेशचार राज्यों में विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू ,एक जुलाई से...

चार राज्यों में विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू ,एक जुलाई से होगा मतदाता सूची में अपडेट 

Published on

न्यूज़ डेस्क
निर्वाचन आयोग की तरफ से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। हरियाणा ,झारखंड और महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने का काम एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक इसके अतिरिक्त, निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद एक नए सदन के गठन के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के लिए आम चुनाव भी कराए जाने हैं।

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों की भारी भागीदारी को देखते हुए आयोग ने 1 जुलाई 2024 को अर्हक तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों को अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं।

बता दें कि तीनों राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच समाप्त होने जा रहा है। इसी कारण यहां विधानसभा के चुनाव उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले कराए जाने आवश्यक हैं।

आयोग ने सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में नामांकन व चुनावों में मतदान के लिए हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र तथा संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए बूथ स्तर के अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करेंगे। गैर-नामांकित पात्र नागरिक को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।

आयोग मतदान केंद्रों के विवेकीकरण के लिए भी प्रयास कर रहा है। इससे मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों को और भी छोटी बस्तियों के करीब लाया जा सकेगा।

आयोग ने प्रदेशों के सीईओ को मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के चल रहे अभ्यास के दौरान व्यापक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। ताकि उन शहरी क्षेत्रों की पहचान की जा सके, जहां ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियां और ऊंची आवासीय इमारतें स्थित हैं। मतदाता सूची में विसंगतियों को दूर किया जाएगा।

आयोग के मुताबिक कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने के अपने अधिकार से वंचित न रहे, इसकी कोशिश की जा रही है। आयोग ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि यदि अभी तक उनका नाम दर्ज नहीं हुआ है, तो वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आगे आएं और आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Latest articles

PM मोदी ने कैमूर में लालू-तेजस्वी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर में कहा कि पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों...

बिहार के पहले फेज में बंपर वोटिंग से नतीजे ऐसे आएंगे जिसे देख नीतीश-तेजस्वी-पीके चौंक जाएंगे!

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के मतदान का आखिरी आंकड़ा आ गया है।यह...

एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं सावधान,लाखों स्मार्टफोन पर मंडरा रहा खतरा, तुरंत करें यह काम

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सावधान हो जाएं। भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर...

बिस्तर पर लेटे-लेटे देखते हैं रील्स तो बॉडी में इतनी बीमारियां बना लेंगी घर

आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में रील्स देखना अब सिर्फ एक ट्रेंड नहीं बल्कि आदत...

More like this

PM मोदी ने कैमूर में लालू-तेजस्वी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर में कहा कि पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों...

बिहार के पहले फेज में बंपर वोटिंग से नतीजे ऐसे आएंगे जिसे देख नीतीश-तेजस्वी-पीके चौंक जाएंगे!

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के मतदान का आखिरी आंकड़ा आ गया है।यह...

एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं सावधान,लाखों स्मार्टफोन पर मंडरा रहा खतरा, तुरंत करें यह काम

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सावधान हो जाएं। भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर...