Homeदेशबिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, ईभीएम जांच की तैयारियां प्रारंभ

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, ईभीएम जांच की तैयारियां प्रारंभ

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बिहार के जिलों में ईभीएम की जांच का काम रविवार से प्रारंभ हो जाएगा।पहले चरण में 6 जिलों में ईभीएम की जांच होगी। इधर आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए जिलों में भेजी गई ईभीएम के उपयोग की जानकारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया।इस कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी का प्रशिक्षण शिविर पटना में बुलाया गया।इस बार लोकसभा चुनाव में ईभीएम के मॉडल तीन से मतदान कराया जाना है। ऐसे में इसके कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट के साथ वीवीपीएटी का भी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला में सभी जिला के अधिकारी आमंत्रित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कार्यशाला में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारियों सभी जिलों के उपनिर्वाचन, अधिकारियों और एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच सुपरवाइजर को आमंत्रित किया था।कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईभीएम एवं वीवीपेट से संबंधित आवश्यक प्रोटोकॉल की जानकारी दी l।सभी डीएम को ईभीएम के प्रभावी मैनेजमेंट के साथ निर्वाचन कार्यो की सफलता के लिए सभी आवश्यक बिंदु बताए गए। इसमें ईभीएम की सुरक्षा से लेकर मतदान ,सीलिंग और मतगणना तक की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

अधिकारियों को दी गई तकनीकी जानकारी

ईभीएम के राज्य नोडल अधिकारी धीरज कुमार एवं उपमुख निर्वाचन अधिकारी संजय मिश्रा ने ईवीएम से संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सेफगार्ड एवं एफएलसी प्रक्रिया के बारे में तकनीकी जानकारी दी। ईभीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद के उपमहाप्रबंधक प्रकाश चंद्र मंडल ने सभी प्रतिभागियों को ईभीएम का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में ये लोग थे मौजूद

कार्यशाला में निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथलेश साहू भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव आप साहनी ,तमिलनाडु के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं एवं नोडल अधिकारी भी श्रीधर उपस्थित थे ।जिलाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी को मुख्य रूप से ईभीएम के सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई। साथ ही तकनीकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया।गौरतलब है कि राज्य में एक लाख से अधिक वॉलेट यूनिट ,कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी की आपूर्ति जिलों में इसी आई एएल द्वारा की जा चुकी है।

6 जिलों में शुरू होगी जांच

लोकसभा चुनाव के पहले राज्य के 6 जिलों में ईभीएम की प्रथम स्तरीय जांच का काम रविवार से शुरू हो जाएगा।पहले चरण में जिन 6 जिलों में रखे गए बैलट यूनिट,कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी की जांच होगी उसमें पटना, गया,सीतामढ़ी, पूर्णिया, दरभंगा और भागलपुर जिला शामिल है। इन जिला के भंडार गृहों में रखे गए ईभीएम की प्रथम स्तरीय जांच होगी। पहले चरण में 6 जिलों में उपलब्ध इंजीनियरों द्वारा जांच के बाद अन्य जिलों में जांच का कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...