अखिलेश अखिल
आज महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े उलट फेर की सम्भावना है। शिंदे गुट के 16 विधयकों की अयोग्यता पर आज विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का फैसला आना है। हालांकि इस फैसले को लेकर कई तरह की बातें भी कही जा रही है। कुछ लोग यह कह रहे हैं कि फैसला शिंदे गुट के पक्ष में आ सकता है क्योंकि अभी दो रोज पहले ही सीएम शिंदे के साथ विधान सभा अध्यक्ष की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात को लेकर उद्धव शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है। उधर कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि राहुल नार्वेकर के फिसले पर सुप्रीम कोर्ट की भी निगाह है। ऐसे में जो भी फैसल होगा उस पर सबकी निगाह है। लेकिन बड़ी बात तो यही है कि आज का दिन महराष्ट्र की राजनीति के लिए काफी अहम है।
बता दें, सर्वोच्च अदालत ने 10 जनवरी तक फैसला सुनाने का निर्देश दिया था। मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि आज फैसला आ जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा के अनुसार, नार्वेकर शाम चार बजे फैसला सुनाएंगे, जो राजनीति के लिए अहम सबित होगी। हालांकि, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि सरकार स्थिर रहेगी।
फैसले के दिन पहले नार्वेकर और शिंदे की मुलाकात पर बवाल शुरू हो गया है। उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुलाकात पर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर न्यायाधीश ही आरोपी से मिलेंगे तो न्यायाधीश से क्या ही उम्मीद कर सकते हैं। ठाकरे ने कहा कि नार्वेकर की शिंदे से मुलाकात एक न्यायाधीश की अपराधी से मुलाकात की तरह है। ऐसे में हम किस तरह के न्याय की उम्मीद करें। नार्वेकर का फैसला ही अब तय करेगा कि देश में लोकतंत्र है या नहीं। फैसले के बाद साफ हो जाएगा कि क्या दोनों नेता मिलकर लोकतंत्र की हत्या करेंगे या नहीं।
इसके अलावा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जब किसी मामले की सुनवाई कर रहा कोई व्यक्ति उस व्यक्ति से मिलता है जिसके खिलाफ सुनवाई हो रही है, तो संदेह पैदा होता है। वहीं, नार्वेकर ने भी ठाकरे और पवार के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी मामले की सुनवाई करते समय कोई स्पीकर अन्य महत्वपूर्ण काम नहीं कर सकता।
राज्य के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा सरकार स्थिर रहेगी। ये गठबंधन सरकार कानून के मुताबिक है और हमें उम्मीद है की स्पीकर न्यायोचित फैसला करेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्पीकर उचित और कानूनी निर्णय लेंगे।