न्यूज़ डेस्क
चुनावी राज्य जम्मू कश्मीर में सियासी उबाल बढ़ता जा रहा है। जहाँ एक तरफ सभी पार्टियां चुनाव को पाने पक्ष में करने को तैयार है वही बीजेपी के भीतर भी काफी हलचल है। पार्टी के दो बड़े नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा देकर बीजेपी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
जम्मू कश्मीर में चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं और अब पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दो वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और न सिर्फ पार्टी छोड़ी हैं बल्कि बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है। बीजेपी नेता और वकील चंद्र मोहन शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहुत निराशा है। वे काफी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और निराश हो चुके हैं। मैं भी उन नाराज वरिष्ठ नेताओं में शामिल हूं जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है।
दरअसल बीजेपी की चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत आक्रोश है…पुरुष और महिला दोनों ही कार्यकर्ता नाराज़ हैं। ऐसे में मोहन शर्मा ने बीजेपी आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां डेरा डाले पार्टी नेताओं के लिए इस मामले में फैसला लेने का समय आ गया है।
अगर वे जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में जनादेश परिवर्तन पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हैं तो ठीक है, अन्यथा मैं उन कार्यकर्ताओं के आह्वान को स्वीकार करूंगा जो चाहते हैं कि मैं निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ूं।
वहीं दूसरा इस्तीफा महिला बीजेपी नेता का है, कश्मीरा सिंह ने सांबा विधानसभा सीट से सुरजीत सिंह सलाथिया को पार्टी का टिकट मिलने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया। इन इस्तीफों में सबसे अहम बात यही है कि दोनों ही नेता पार्टी के साथ लम्बे वक़्त से जुड़े हुए थे और ऐसे में इनका इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।