Homeदेशमहादेव एप पर चढ़ा सियासी पारा ,बघेल ने दी शाह को चुनौती...

महादेव एप पर चढ़ा सियासी पारा ,बघेल ने दी शाह को चुनौती !

Published on



न्यूज़ डेस्क

”आपकी चुनौती स्वीकार है अमित शाह जी ,मंच ,समय और तारीख आप बता दीजिये ,मैं आ जाता हूँ। 15 साल के आपके कांड और पांच साल के हमारे कामो पर हो जाए बहस। छत्तीसगढ़िया डरता नहीं ,आपके जवाब का इन्तजार रहेगा” 
     ये शब्द हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के। पांच राज्यों के चुनाव के बीच इन दिनों एक सत्ता एप महादेव एप को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। बीजेपी  इस मामले में भूपेश बघेल को घेर रही है तो कांग्रेस बीजेपी को चुनौती दे रही है। महादेव एप की पूरी कहानी अब बीजेपी के लिए ही मुसीबत बनती जा रही है। इसे समझने की जरूरत है।
     5 नवंबर को केंद्र सरकार ने 21 सट्टेबाजी ऐप पर पाबंदी लगा दी। इनमें महादेव ऐप भी है। यह पाबंदी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट – ईडी के आग्रह पर लगाई गई है।
इसी दिन यानी रविवार को ही संसाधनों से भरपूर बीजेपी  के अधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जाता है, जिसमें खुद को शुभम सोनी बताकर महादेव ऐप का मालिक बताने वाला एक शख्स दुबई में बैठकर आरोप लगा रहा है कि उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 5.8 करोड़ रुपए दिए हैं। उसका दावा है कि वह 2020 में भूपेश बघेल की सलाह पर ही दुबई  शिफ्ट हो गया था। इसे शुभम सोनी का इकरारनामा माना जा रहा है।
               इस ऊंटपटांग से दिखने वाले शख्स का दावा है कि महादेव ऐप उसने तैयार किया है, लेकिन रवि उप्पल और सौरव चंद्राकर नाम के दो लोग उससे ज्यादा मशहूर हो गए, यह अच्छी बात नहीं है। वह बताता है कि मूल रूप से भिलाई के रहने वाले उप्पल और चंद्राकर से उसकी मुलाकात पहली बार दुबई में ही हुई थी। वह बताता है कि ये दोनों दुबई में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। लेकिन फिर वह बताता है कि उसने इन दोनों को अपने सहयोगी के तौर पर नौकरी पर रख लिया।
   इस सिलसिले में कांग्रेस सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ऐन चुनावों के बीच सामने आए इस मामले की वह चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
      इस वीडियो को लेकर तमाम तरह के दावे-प्रतिदावे सामने आने लगे। जहां बीजेपी और उनके ट्रॉल ने इस वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर करना शुरु किया, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस काफी दिनो यानी बीते साल से महादेव ऐप घोटाले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में उनकी सरकार ने 72 एफआईआर दर्जकी हैं, स्कैम से जुड़े 450 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस ऐप पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को लिखा है कि उप्पल और चंद्राकर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा है कि वे नहीं जानते कि यह शुभम सोनी नाम का शख्स कौन है, हो सकता है कि वह उनकी किसी जनसभा में मौजूद रहा हो।
     बघेल ने आगे कहा कि उन्होंने इसी साल 24 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियां उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इनकम टैक्स विभाग, ईडी आदि एजेंसियों ने कम से कम 200 छापे मारे हैं, और ऐसी आशंका है कि आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की जाएगी।
      बघेल की इस प्रेस कांफ्रेंस के वीडियो को कांग्रेस सांसद और कम्यूनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने शेयर किया है। इस वीडियो में बघेल बता रहे हैं कि कैसे बीते चार साल के दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने उनकी सरकार पर शराब स्कैम, कोल स्कैम, धान खरीद स्कैम और महादेव स्कैम के आरोप लगाए हैं।
       इन सभी आरोपों में एक समानता यह है कि शराब स्कैम में उस निर्माता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस पर नकली होलोग्राम इस्तेमाल करने का आरोप था, या गैरकानूनी खनन करने वाले किसी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई हुई जिसे आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था। इसी तरह राइस मिलों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे, लेकिन कुछ सामने नहीं आया। कुछ मामलों में ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने हाईकोर्ट को बताया कि केसों की जांच सीबीआई करेगी, और एक तरह से माना कि न तो ईडी और न ही इनकम टैक्स विभाग के हाथ कुछ लगा है।
      सोमवार को भी बघेल ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के उस बयान पर हैरत जताई, जिसमें मंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार खुद ही ऐप पर बैन लगा सकती थी। बघेल ने कहा कि, “मैं कब से चिल्ला रहा हूं और केंद्र सरकार को इस बारे में लिखा भी है। मैंने तो यहां तक कहा कि आखिर केंद्र सरकार ऐप पर पाबंदी क्यों नहीं लगा रही है। तो क्या बीजेपी नेता सो रहे थे, या फिर उनकी ऐप प्रोमोटर के साथ डील हो गई है।”

Latest articles

राखी सावंत पाकिस्तानी मुफ्ती से करेंगी शादी ! शर्त मानेंगे तभी होगा ‘कुबूल है’

राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ...

फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत पूरे गर्मजोशी से,ए आई शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस और अमेरिका दो देशों के विदेश दौरे पर...

महाकुंभ में जाम की खबर सुनने के बाद खुद एक्टिव हुए सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के संगम में विशेष स्नान...

भारतीय टीम में प्रवेश को लेकर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट...

More like this

राखी सावंत पाकिस्तानी मुफ्ती से करेंगी शादी ! शर्त मानेंगे तभी होगा ‘कुबूल है’

राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ...

फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत पूरे गर्मजोशी से,ए आई शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस और अमेरिका दो देशों के विदेश दौरे पर...

महाकुंभ में जाम की खबर सुनने के बाद खुद एक्टिव हुए सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के संगम में विशेष स्नान...