Homeदेशयूपी में सियासी हलचल तेज,पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी,राज्यपाल आनंदीबेन से...

यूपी में सियासी हलचल तेज,पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी,राज्यपाल आनंदीबेन से सीएम योगी ने की मुलाकात

Published on

 

 

 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में उम्मीद से काफी कम सीटें मिलने से पार्टी में आत्ममंथन का दौर जारी है।इस बीच प्रदेश बीजेपी में खींचतान की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं। अटकल लगाया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच गहरा मतभेद है।ऐसे में यूपी बीजेपी के प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश बीजेपी के बीच के सियासी हलचल को और बढ़ा दिया है।राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा काफी तेज है।गौरतलब है कि भूपेंद्र चौधरी और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब यूपी में बीजेपी पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की अटकलें जोर पकड़ रही हैं।इसी कड़ी में सीएम योगी का राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करना,उत्तर प्रदेश की सियासी गर्मी को और बढ़ा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेदों की खबरों को तब हवा लगी जब मौर्य ने 14 जुलाई को लखनऊ में हुई पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है। उनके इस बयान से यूपी की सियासी गलियारों में हलचल मच गई।इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले के रूप में देखा जाने लगा। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था।इस बैठक में सीएम योगी ने भी राज्य में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास की बात कहकर परोक्ष रूप से संगठन को जिम्मेदार ठहराया था। सीएम योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रचार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर किया गया।

 

2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत में यूपी की भूमिका बेहद खास रही थी,लेकिन 2024 में पार्टी का निम्न प्रदर्शन बीजेपी के लिए चिंता की विषयवस्तु बनी हुई है। इसके अलावा नतीजों के बाद संगठन में चल रहा खींचतान भी बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है।ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य के ऑफिस से सोशल मीडिया मंच एक्स पर किया गया पोस्ट ‘संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द, मेरा दर्द है।संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं’ ने विपक्ष को सरकार को घेरने का रास्ता दे दिया है।

यूपी की राजनीति में खासकर सीएम योगी के समर्थक के बीच उनकी छवि एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री की है।उन्होंने पार्टी के हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाया है और कानून-व्यवस्था पर भी मजबूत पकड़ बनाए रखा है,लेकिन हाल की घटनाओं और बयानबाजियों ने प्रदेश में पार्टी की छवि को धूमिल किया है।बीजेपी के एक दो नेताओं ने इसे स्वीकार भी किया है कि कुछ नेताओं की टिप्पणियों ने एक अनुशासित पार्टी के रूप में बीजेपी के कद को छोटा किया है।गौरतलब है कि हाल के लोकसभा चुनावों में एसपी और कांग्रेस के ‘इंडिया’ गठबंधन ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 43 पर जीत दर्ज की है। वहीं, एनडीए के खाते में सिर्फ 36 सीटें ही आ पाई। वहीं साल 2019 में एनडीए ने उत्तर प्रदेश की 64 सीटें जीती थीं।

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है।अखिलेश ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि दिन पर दिन बीजेपी कमजोर हो रही है। पार्टी में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है।बीजेपी खेमों में बंट गयी है।बिना किसी का नाम लिए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं,तो वहीं मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे।उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है।सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है। पर्दे के पीछे की लड़ाई अब सरेआम हो गयी है।इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष के पोस्ट पर पलटवार करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी प्रदेश और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मजबूत है और 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव जीतेगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, बीजेपी के पास राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मजबूत संगठन और सरकार है, समाजवादी पार्टी का पीडीए एक धोखा है। यूपी में एसपी की गुंडागर्दी की वापसी असंभव है।बीजेपी 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 को दोहराएगी।

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...