भुवनेश्वर (बीरेंद्र कुमार): पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अंदर का फोटो बार-बार वायरल होने और मंदिर में सुरक्षा के दायित्व में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर गेम खेलने या अन्य गतिविधियों में व्यस्त रहने का आरोप बार-बार लगने के बाद अब जगन्नाथ मंदिर के अंदर सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
विशेष ड्यूटी और आपातकालीन सेवा में लगे अधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी कर्मियों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतबंध
पुरी के एसपी के विशालन सिंह का कहना है कि उनके पास बार बार जगन्नाथ मंदिर के अंदर का विडियो और फोटो वायरल होने के साथ ही मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर गेम खेलने या अन्य गतिविधियों में व्यस्त रहने की भी शिकायतें आ रही थी। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे जगन्नाथ मंदिर में ड्यूटी करते समय अपने पास स्मार्टफोन ना रखें। हालांकि विशेष ड्यूटी में लगे और आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कुछ अधिकारियों को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।