Homeदेशत्रिपुरा में विपक्ष पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

त्रिपुरा में विपक्ष पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

Published on

- Advertisement -
  • बीरेंद्र कुमार झा

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Elections) 16 फरवरी को होगा। इसके प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को त्रिपुरा के अंबासा में विजय संकल्प रैली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-सीपीएम पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अब त्रिपुरा की पहचान हिंसा और पिछड़ापन नहीं हैl त्रिपुरा में पहले एक ही पार्टी को झंडा फहराने की इजाजत थी, लेकिन आज बीजेपी सरकार ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दिला दी है। कांग्रेस और वामपंथियों ने त्रिपुरा को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था, लेकिन हमारी सरकार ने सिर्फ पांच सालों में ही त्रिपुरा के विकास को पटरी पर ले आया।

चंदा के दंश से मुक्ति के साथ तेज रफ्तार से त्रिपुरा में विकास

प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था ‘चंदा’। इन्होंने तीन दशक तक अपने लोगों को चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस दे रखा था। हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के गरीबों, युवाओं, माताओं-बहनों और जनजातियों के लिए पार्टी ने नए लक्ष्य तय किए हैं और इसे पूरा करने का संकल्प लिया है। त्रिपुरा के लोगों को याद रखना है कि आपके एक वोट की शक्ति से त्रिपुरा वामपंथ के कुशासन से मुक्त हुआ है।

हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा पर मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद है। हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है, वो शक्ति है- आवास, आरोग्य और आमदनी। आवास, आरोग्य और आमदनी त्रिपुरा के लोगों का जीवन आसान बना रही है। मोदी ने कहा कि पहले त्रिपुरा में केवल वामपंथी कैडर को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था, लेकिन अब हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा था, लेकिन अब बीजेपी के शासन में राज्य में कानून का राज है। अब राज्य में महिला सशक्तिकरण है और लोगों के लिए जीवनयापन करना आसान हो गया है।

कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिया है

पीएम मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओर वामपंथी गरीब से केवल विश्वासघात करना जानते हैं। वो गरीब को कभी किसी चिंता से मुक्त नहीं कर सकते। बीजेपी आपकी सेवक की तरह, आपके सच्चे साथी की तरह आपकी हर चिंता दूर करने का काम दिन- रात मेहनत कर के कर रही है। कांग्रेस और लेफ्ट के लोग छल-कपट में जुटे हैं, कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिया है। इनको जाने वाला एक-एक वोट त्रिपुरा को पीछे धकेल देगा। इसलिए आपको केवल कमल के सामने वाला बटन दबाना है।

संकल्प पत्र का संबल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र यह साबित करता है कि बीजेपी वही करती है, जो आप चाहते हैं और हम वही करते हैं, जो आपकी प्राथमिकता होती है, जो आपकी जरूरत होती है। हमने अपने संकल्प पत्र में नए लक्ष्य के साथ नए कदम उठाने का फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि आपके सहयोग से बीजेपी इस चुनाव में जीत हासिल कर आपके कल्याण के लिए लिये गए इस संकल्प को पूरा करेगी।

Latest articles

भरी संसद में मेरी मां का अपमान हुआ, सत्याग्रह प्रदर्शन में गरजी प्रियंका गांधी -शहीद के बेटे को कहा गया देशद्रोही

बीरेंद्र कुमार झा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने पूरे देश...

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को फिर दिया 100 विधायकों वाला ऑफर, सीएम योगी पर किया ये दावा

बीरेंद्र कुमार झा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव...

लैंड फॉर जॉब स्कैन को लेकर सीबीआई ने तेजस्वी से 9 घंटे तक किए सवाल, 4 लाख की कंपनी का दफ्तर 150 करोड़ के...

बीरेंद्र कुमार झा शनिवार को रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के...

अमेरिका के मिसीसिपी में आया विना​शकारी बवंडर, 23 की मौत, दर्जनों घायल (VIDEO)

न्यूज डेस्क अमेरिका के मिसिसिपी में शुक्रवार की देर रात आए बवंडर ने भीषण तबाही...

More like this

भरी संसद में मेरी मां का अपमान हुआ, सत्याग्रह प्रदर्शन में गरजी प्रियंका गांधी -शहीद के बेटे को कहा गया देशद्रोही

बीरेंद्र कुमार झा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने पूरे देश...

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को फिर दिया 100 विधायकों वाला ऑफर, सीएम योगी पर किया ये दावा

बीरेंद्र कुमार झा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव...

लैंड फॉर जॉब स्कैन को लेकर सीबीआई ने तेजस्वी से 9 घंटे तक किए सवाल, 4 लाख की कंपनी का दफ्तर 150 करोड़ के...

बीरेंद्र कुमार झा शनिवार को रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के...