Homeदुनियापीएम मोदी ने रूस में कहा कि भारत रोज गढ़ रहा विकास...

पीएम मोदी ने रूस में कहा कि भारत रोज गढ़ रहा विकास का नया प्रतिमान

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्को में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए कहा कि आज भारत बदल रहा है और विकास के नित नए प्रतिमान गढ़ रहा है।प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि में आप लोगों के लिए हिंदुस्तान की मिट्टी की महक साथ लेकर आया हूं।पीएम मोदी ने कहा कि देश में विकास के जो काम हुए है, जैसे 40 हजार किलोमीटर तक रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है, उसके लिए पूरा देेश मेहनत कर रहा है।

देशवासियों की मेहनत का परिणाम दिख रहा है, तभी विश्व यह कह रहा है कि वाकई भारत बदल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय अपनी मातृभूमि की उपलब्धियों पर गर्व से सीना ऊंचा करते हैं।आप विदेशी दोस्तों के सामने देश की उपलब्धियों की लिस्ट रख देते हैं और वे सुनते रह जाते हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीय से कहा कि देश के 140 करोड़ देशवासियों ने यह करके दिखाया है।उनकी मेहनत की वजह से आज भारत सबसे आगे निकलने की तैयारी में जुटा है और कह रहा है। देशवासियों ने भारत को सबसे मजबूत इकोनॉमी बना दिया है।

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां अकेला नहीं आया हूं, मैं अपने साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं। मैं आपके लिए अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं। मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं। आज नौ जुलाई है, मुझे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिए हुए आज पूरा एक महीना हो गया है।उसी दिन मैंने एक संकल्प लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा, ताकि देश का तिगुना विकास हो।

प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती के लिए मैं विशेष रूप से अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा। उन्होंने अपने प्रयासों से इस दोस्ती को और मजबूत किया है।उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय तक इस पार्टनरशिप को और मजबूत करने में अहम योगदान दिया है। मैं पिछले 10 सालों में छठी बार रूस आया हूं ,और इस मौके पर हम एक दूसरे से 17 बार मिल चुके हैं।रूस का नाम सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है-भारत के सुख-दुख का साथी और भारत का भरोसेमंद दोस्त।रूस में सर्दी के मौसम में तापमान चाहे कितना भी माइनस में चला जाए, लेकिन दोनों देशों की दोस्ती हमेशा प्लस में ही रहती है। हमारा रिश्ता परस्पर मित्रता और भरोसे पर बना है।

Latest articles

एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में बिल गेट्स कितना खतरनाक

कुछ परोपकारी लोग परोपकार की महान प्रकृति के बावजूद अपने दान किए गए लाखों...

समाजवादी पार्टी सांसद के राणा सांगा को गद्दार कहने पर देश में गरमाई राजनीति

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा...

संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार,4 घंटे की पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

संभल शाही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर...

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

More like this

एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में बिल गेट्स कितना खतरनाक

कुछ परोपकारी लोग परोपकार की महान प्रकृति के बावजूद अपने दान किए गए लाखों...

समाजवादी पार्टी सांसद के राणा सांगा को गद्दार कहने पर देश में गरमाई राजनीति

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा...

संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार,4 घंटे की पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

संभल शाही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर...