लंबे समय तक अमेठी और रायबरेली के सीटों पर सस्पेंस बनाए रखने वाले कांग्रेस ने जब इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो नजारा अदभुत था।अमेठी से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी को चुनाव लड़ने रायबरेली भेज दिया गया और इनकी जगह अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए के किशोरी लाल शर्मा को भेज दिया। अब कांग्रेस ने क्या सोचकर ऐसा फैसला लिया है यह तो कांग्रेस ही जाने,क्योंकि इससे पहले राहुल गांधी के अमेठी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी।लेकिन कांग्रेस के इस निर्णय से बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का एक बड़ा हथियार हाथ लग गया।खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के अमेठी छोड़ रायबरेली से चुनाव लड़ने के निर्णय पर चुटकी लेना शुरू कर दिया।पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने तो पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार की डर से अपने लिए दूसरी सुरक्षित सीट खोज रहे हैं,और उनमें अमेठी से भी चुनाव लड़ने का दम नहीं है। हारकर उन्हें रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं कि डरो मत,और मैं भी इन्हें यही कहूंगा कि डरो मत, भागो मत।
देश बांटने के लिए चुनाव लड़ रहा है कांग्रेस और विपक्षी गंठबंधन
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार कांग्रेस पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है और अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं।ये सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं।
बंगाल में हिंदुओं को ममता सरकार ने बनाया दोयम दर्जे का नागरिक
पश्चिम बंगाल के वर्धमान – दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार ने यहां के हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा है।प्रधानमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ये कैसे लोग हैं जिन्हें जय श्री राम के उद्घोष से भी आपत्ति है। मैं टीएमसी सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारे दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ।पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन टीएमसी गुनहगार को बचाती रही।क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि उसमें गुनहगार का नाम शाहजहां शेख था!
जनता जनार्दन की असीम कृपा है मुझपर,दो बार पीएम बनाया, मैं आराम नहीं इनका काम करूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शायद दुनिया में कोई इंसान कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन ने मुझ पर कितने आशीर्वाद बरसाए और लगातार वरसाए।आप भी जानते हैं कि अगर पद प्रतिष्ठा की लालसा हो , पीएम पद की लालसा हो तो एक बार इंसान पीएम की शपथ ले ले तो फिर उसके जीवन में ऊंचाई प्राप्त हो जाती है।इतिहास में उसका नाम दर्ज हो ही जाता है।लोगों को लगता है कि मोदी जी दो बार पीएम रहे, दुनिया में इतना नाम हो गया। अरे अब भी तो आराम करो, लेकिन मैं मौज मस्ती करने के लिए पैदा ही नहीं हुआ हूं। मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं।मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।