Homeदेशकांग्रेस आपके मंगल सूत्र को भी नहीं छोड़ेंगे,अलीगढ़ में गरजे पीएम मोदी

कांग्रेस आपके मंगल सूत्र को भी नहीं छोड़ेंगे,अलीगढ़ में गरजे पीएम मोदी

Published on

प्रथम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद अब द्वितीय चरण के मतदान के लिए बड़े – बड़े नेताओं अपनी ने अपनी भाग – दौड़ बढ़ा दी है।पहले चरण के कम मतदान को देखते हुए अगले चरण में चरण के मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत अपने पक्ष में करने के लिए ये राजनेता अपने विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहां आया था, तब मैंने आपसे कहा था कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के परिवारवाद,तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर ताला लगा दीजिए और अब आपने भी ऐसा ताला लगा दिया है उनके परिवारवाद,तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर ऐसा ताला लगाया है कि इन्हें इसकी चाबी उन्हें लाख खोजने पर भी नहीं मिल रही है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी नजर आपकी संपत्ति पर भी है। यह आपके मंगलसूत्र को भी नहीं बचने देंगे।

इंडिया गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई और गहने पर

अलीगढ़ की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की इंडिया गठबंधन की नजर अब आप की कमाई और आपके संपत्ति पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की शहजादे का कहना है कि उसकी सरकार अगर केंद्र में आई तो यह किसके पास कितनी संपत्तियों है कौन कितना कमाता है इसकी जांच करवाएंगे। इतना ही नहीं वह कहते हैं कि यह जिसकी संपत्ति है उसे सारे संपत्ति को लेकर यह बांट देंगे। यह कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है अब कांग्रेस की नजर देश के माता बहनों और बेटियों की जेवर पर है और वह सभी जेवरों को छीनना चाहता है। इसकी नजर अब मंगलसूत्र तक पर चली गई है।

निराशा में डूबे हैं इंडिया गरबंधन के नेता

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हुए हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए इनमें हौंसला ही नहीं बचा है। ये कहते हैं कि मोदी विकसित भारत की बात क्यों करता है !ये कहते हैं कि मोदी भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की बात क्यों करता है? जबकि ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से छलावा करते रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजकल मैं कहता हूं कि 10 साल में जो किया वो तो ट्रेलर है, हमें तो अभी बहुत सारा काम करना है। जब मैं इतनी सारी बातें करता हूं, तो एसपी और कांग्रेस वालों के कुछ समझ में ही नहीं आता।’

मुस्लिम और एसपी तुष्टिकरण करती है कांग्रेस,लेकिन बीजेपी सभा विकास

तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों का जीवन तबाह हो गया था। अब मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनका जीवन सुरक्षित किया है। आज न सिर्फ भारत का हज कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है। सरकार ने महिलाओं को बिना महरम हज जाने की अनुमति भी दी है। कांग्रेस और एसपी जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं, तो इनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को कुछ नहीं मिला। दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो एसपी सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी। लेकिन अब योगी सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें।

बांसबाड़ा में हिंदुओं की संपत्ति मुसलमान घुसपैठियों को देने की बात कही थी

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति लेकर घुसपैठियों को देंगे जिनके ढेर सारे बच्चे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री के इन वक्तव्य को लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों ने पटवार भी किया था ।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...