Homeदेशपीएम मोदी पहुंचे काशी ,नमो घाट पर किया काशी -तमिल संगमम का उद्घाटन 

पीएम मोदी पहुंचे काशी ,नमो घाट पर किया काशी -तमिल संगमम का उद्घाटन 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
प्रधानमंत्री मोदी आज सूरत से काशी पहुंचे। यहां पीएम का दो दिनों का कार्यक्रम है। वे कई योजनाओं का आधारशिला भी रखेंगे और कई योजनाओ का उद्घाटन भी करने वाले हैं। काशी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है।    
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन करने के बाद संबोधन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से दूसरे घर आना।

तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना। इसलिए तमिलनाडु और काशी वासियों के बीच जो प्रेम है, जो संबंध है वो अलग भी है और अद्वितीय भी है। मुझे विश्वास है काशी के लोग आप सभी की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे होंगे। आप जब यहां से जाएंगे तो बाबा काशीविश्वनाथ के आशीर्वाद के साथ-साथ काशी का स्वाद, काशी की संस्कृति और काशी की स्मृतियां भी ले जाएंगे।”


  बता दें कि काशी तमिल संगमम में पहली बार पीएम के भाषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल हुआ। पीएम मोदी का हिंदी का भाषण लाइव तमिल में ट्रांसलेट हुआ और नमो घाट पर मौजूद तमिलनाडु के लोगों ने उसे हेडफोन पर सुना।     


 प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प से भर जाएं कि अब देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है। तो अगले 25 साल में देश विकसित भारत बनके रहेगा। हम आज जो बीज बो रहे हैं, वो अगले 25 साल में वटवृक्ष बन जाएगा। देश विकसित भारत बन जाएगा। इस वट वृक्ष की छाया आपके ही बच्चों को मिलेगी। इसके लिए संकल्प लेना होगा, मन बनाना होगा। मन बन जाएगा तो मंजिल दूर नहीं। विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सबका बहुत बड़ा संकल्प है, जिसे हमें सिद्ध करना है।


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए समय दे रहे हैं, जा रहे हैं। यहां(वाराणसी) के सांसद के नाते मेरा भी दायित्व बनता था कि मुझे भी उस कार्यक्रम में समय देना चाहिए। आज मैं सांसद के रूप में, आपके सेवक के रूप में आप ही की तरह इस यात्रा में हिस्सा लेने आया हूं।”


            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हिंदुस्तान का हर आदमी बोलने लगा कि मैं आजादी के लिए काम करता हूं। ये देखकर अंग्रेज भाग गए। आज हम सब ये सोच लें कि हमें देश को आगे ले जाना है। आज ये बीज बो दो तो 2047 में ये वटवृक्ष आपके बच्चों को ही फल देगा। मन बन जाए तो मंजिल दूर नहीं होती। ये काम राजनीतिक नहीं है ये हर आदमी का काम है। मैं प्रधानमंत्री हूं लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आज इस यात्रा में आया हूं। अच्छी बात बताने से अच्छाई का वातावरण पैदा होता है। घर में पैसे कम होते हैं तो बच्चों की इच्छा पूरी नहीं कर पाते वैसे ही देश को भी पैसे चाहिए। आज भारत के पास देने की ताकत आयी है। आपने मुझे देश का काम दिया है उसे महादेव की कृपा से मैं जरूर पूरा करूंगा। विकसित भारत के संकल्प को मजबूत कीजिए।


                  पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान संबोधन दिया। उन्होंने कहा- देश के सभी लोग विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं तो मेरा भी फर्ज बनता था कि मैं भी इसमें हिस्सा लूं। तो मैं भी आपके सेवक के रूप में आपके सांसद के रूप में आज  आया हूं। सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिए बनाती है, वो योजना बिना परेशानी के उसके पास तक पहुंचे।  उसे सरकार के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, सरकार को सामने से जाकर काम करना चाहिए। अभी भी खबर मिलती है कि कई लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है। तो हमने तय किया कि हम पता लगाएंगे तो हिसाब-किताब भी मिल जाएगा। ये यात्रा मेरी भी कसौटी है, मेरी भी परीक्षा है। मैं आपसे सुनना चाहता था कि काम हुआ है कि नहीं।


    वाराणसी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “आज इस पवित्र नमो घाट पर काशी नगरी में काशी-तमिल संगमम का द्वितीय संस्करण शुरू हो रहा है। वाराणसी इतिहास से भी पुराना है। ये एक ऐसी सभ्यता है जो संपन्न और अद्वितीय है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन के बाद सीएम योगी ने संबोधन दिया। उन्होंने कहा,  “काशी-तमिल संगमम का ये आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का परिणाम है। इससे दक्षिण भारत का उत्तर भारत से अद्भुत संगम हो रहा है। इस आयोजन की परिकल्पना से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की चेतना को जागृत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जिस बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है, हम सब इसके प्रति आभारी हैं                



Latest articles

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...

साल बाद फिर से वापसी, कल्ट मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है रियलिटी

सनम तेरी कसम के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।8 साल बाद इस...

More like this

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...