Homeदेशरेसलर के साथ पीएम मोदी ने क्या स्वच्छता के लिए श्रमदान

रेसलर के साथ पीएम मोदी ने क्या स्वच्छता के लिए श्रमदान

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।इस दौरान उन्होंने रेसलर अंकित निल से बातचीत की।उन्होंने इसका का वीडियो भी शेयर किया है।

इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले अंकित के साथ झाड़ू लगाई और उसके बाद कूड़ा भी उठाया। इसके बाद पीएम मोदी ने अनिल के साथ बातचीत भी की, जिसमें फिटनेस, स्वच्छता, जी- 20, सोशल मीडिया,स्पोर्ट्स सहित कई मुद्दे शामिल थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया।स्वच्छता के अलावा हमने फिटनेस और सभी को सुखी रहने पर भी चर्चा की। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है।

प्रधानमंत्री और अंकित बैयनपुरिया के बीच हुई बातचीत का अंश

प्रधानमंत्री : फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं, इसमें स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा?
अंकित : वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। वह स्वस्थ है, तभी हम स्वस्थ हैं।
प्रधानमंत्री: सोनीपत में आपके गांव में स्वच्छता में विश्वास कैसा है ?
अंकित : अब थोड़ा सा जागरूक हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री: फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते हैं?
अंकित: सर चार-पांच घंटे।आपको देखकर भी थोड़ा मोटिवेट होते हैं। आप इतना एक्सरसाइज करते हैं।

प्रधानमंत्री : में ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता, लेकिन रोजमर्रा के लिए जितना चाहिए मैं डिसिप्लिन फॉलो करता हूं।दो चीजों में मेरा डिसिप्लिन नहीं आ रहा है।खाने की टाइमिंग और सोने के लिए थोड़ा मुझे और समय देना चाहिए।
अंकित: देश को सुलाने के लिए आपको जागना पड़ता है।
प्रधानमंत्री : सोशल मीडिया का कैसे पॉजिटिव उपयोग होता है, परफेक्ट एग्जांपल आपने दिया है। मैंने देखा आपके कारण काफी नौजवान जो बड़ी-बड़ी जिम में जाने वाले लोग हैं वे आपकी चीजों को फॉलो करते हैं। मैंने एक बार सोशल मीडिया पोस्ट देखा था। किसी बच्ची ने मेरी मां का जिम करके वीडियो रखा था। उसमें मेरी मां सुबह से शाम जो काम कर रही है ,चक्की चलाती है वह भी जिम है ,कपड़े धुलती है, वह भी जिम है , इतना इफेक्टिव बनाया है उसे।
अंकित : आपसे मिलने का सपना पूरा हो गया है। जी-20 वाला सम्मेलन देखा मतलब व्यवस्था देखकर हर भारतीय को बहुत गर्व हुआ है।प्रधानमंत्री: आपने देखा होगा भारतमंडपम बना है ।उसमें एक दीवार योग का बनाया गया है।वहां एक क्यू कोड लगाया है। उसको कोई अगर मोबाइल पर लगा लेगा तो उसको उस आसन की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अंकित: आपने जो भारत के लिए किया है।मैं खुद स्पोर्ट्समैन था, इंजरी की वजह से दूर हूं।मैंने देखा कि जब मेडल आया था तो अपने पर्सनली फोन किया था प्लेयर्स के पास। आपने फिट इंडिया जैसी मुहिम चलाई ,खेलो इंडिया और उसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है।
प्रधानमंत्री : आपका 75 डे चैलेंज में आप क्या करते हैं?
अंकित : उसमें 5 मिनट फॉलो करने होते हैं।इसमें दो टाइम वर्कआउट ,अलग-अलग इंडोर और आउटडोर होने चाहिए। इसके अलावा चार लीटर पानी पीना और कोई बुक पढ़नी होती है- 10 पेज ।मैं पुराण पढ़ रहा हूं। पहले गीता पढ़ी। डाइट फॉलो करनी है और एक सेल्फी लेनी है ।प्रधानमंत्री: देश में स्वच्छता की रुचि सब में बढ़ रही है।अब घर में बेटे दादा को कहते हैं,चलिए।
अंकित: बहुत अच्छा काम कर रहे हैं आप।

क्या है स्वच्छता ही सेवा

मोदी सरकार की ओर से 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2923 तक स्वच्छता ही सेवा है अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना है। इसमें भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों के माध्यम से करोड़ों नागरिकों को इसमें भागीदार बनना है।स्वच्छता ही सेवा के लिए विशेष वीडियो वेबसाइट लोगों और पोर्टल भी लॉन्च किया गया था।

 

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...