नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में पहला ग्रीनफील्ड डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे की आधारशिला पीएम मोदी ने फरवरी 2019 को रखी थी। डोनी पोलो हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश में तीसरा परिचालन हवाई अड्डा होगा, जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुल हवाईअड्डों की संख्या 16 हो जाएगी।
PM Modi inaugurates Arunachal’s first greenfield airport, says era of ‘atkana, latkana, bhatkana’ gone
Read @ANI Story | https://t.co/y3GMNc6kXL#DonyiPoloAirport #Donyipolo #ArunachalPradesh #Arunachal #PMModi #Modi #GreenFieldAirport pic.twitter.com/pKm71jd7OE
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2022
पीएम ने 600 मेगावाट की कामेंग जलविद्युत परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित
पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश राज्य के पश्चिम कामेंग जिले में 600 मेगावाट की कामेंग जलविद्युत परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। कामेंग जलविद्युत परियोजना को 80 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में 8,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है। इससे अरुणाचल प्रदेश के बिजली अधिशेष वाला राज्य बनने और स्थिरता एवं एकीकरण के मामले में राष्ट्रीय ग्रिड को लाभ होने की उम्मीद है।
Prime Minister Narendra Modi dedicates to the nation the 600 MW Kameng hydro power station, in Itanagar, Arunachal Pradesh.
(Source: DD) pic.twitter.com/nHvqMQvbA5
— ANI (@ANI) November 19, 2022
पीएम मोदी बोले-भाजपा 365 दिन, सातों दिन और 24 घंटे काम करने वाली पार्टी
प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संपर्क और ऊर्जा बुनियादी ढांचा पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विकास की एक नई सुबह लाएगा। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार देश के विकास के लिए 365 दिन, सातों दिन और 24 घंटे काम करती है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक टिप्पणी करने वालों ने 2019 में दावा किया था कि एयरपोर्ट की आधारशिला रखना एक चुनावी हथकंडा है। हालांकि, आज जब कोई चुनाव नहीं होना है, तो हम इस हवाई अड्डे की शुरुआत कर रहे हैं।
When I laid its foundation stone in 2019, polls were about to be held.Political commentators made noise that the airport isn’t going to be built&Modi is erecting a stone due to poll. Today’s inauguration is a slap on their faces: PM at Donyi Polo Airport inauguration, in Itanagar pic.twitter.com/lfvCtm18XF
— ANI (@ANI) November 19, 2022