- बीरेंद्र कुमार झा
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चयनित 9055 अभ्यर्थियों को रोजगार मेला लगाकर नियुक्ति पत्र वितरित किया। ये अभ्यर्थी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के पद पर चयनित हुए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होते हुए अपना संदेश सुनाया।
सुरक्षा के साथ समाज को दिशा देने की जिम्मेवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नौजवानों पर आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ समाज को नई दिशा देने की भी जिम्मेवारी है। आप लोगों के लिए सेवा और शक्ति दोनों का प्रतिबिंब हो सकते हैं । आप अपनी निष्ठा और मजबूत संकल्पों से ऐसा वातावरण बनाएं , जहां अपराधी भयभीत रहे और कानून का पालन करने वाले लोग सबसे ज्यादा निडर रहे ।
सरकारी सिस्टम में नए विचार लेकर आ रहे हैं युवा
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये युवा सरकारी सिस्टम में नए विचार लेकर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आयोजित आज के रोजगार मेले का विशेष महत्व है। यह रोजगार मेला 9000 परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल ज्यादा सशक्त और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि 2017, जब से बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार में आई है, तब से लेकर अबतक उत्तर प्रदेश की पुलिस में डेढ़ लाख से ज्यादा नई नियुक्तियां हुई है।
तेजी से विकास करने वाला राज्य बना उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, एक्सप्रेसवे और अन्य विकास कार्यों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी खराब कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था। लेकिन आज इसकी पहचान देश में तेजी से विकास कर रहे राज्यों में है ।वही नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं से उन्होंने कहा कि वे अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने न दें। प्रधानमंत्री ने कहा हर पल नया सीखने की क्षमता को बढ़ाना चाहिए।
डंडे से ज्यादा दिल को समझना होगा
प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से सलाह देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के डंडे से पहले भगवान ने आपको दिल दिया है। डंडे से ज्यादा दिल को समझना होगा। संवेदनशील बन्ना बेहद जरूरी है, साथ ही व्यवस्था को भी संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनकी ट्रेनिंग में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा संवेदनशील बनाया जाय।
पुलिस को दी जा रही आधुनिक ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस बल की ट्रेनिंग में कई बदलाव कर तेजी से सुधारने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश में स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को साइबरक्राइम, फॉरेंसिक साइंस और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।