Homeदुनियावो कहते हैं भारत का परमाणु हथियार खत्म कर देंगे, इंडिया ब्लॉक...

वो कहते हैं भारत का परमाणु हथियार खत्म कर देंगे, इंडिया ब्लॉक पर पीएम मोदी का वार

Published on

19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक 7 चरणों में होने वालें मतदान में ज्यादातर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए इस समय सभी राजनीतिक दल एक से बढ़कर घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। कोई राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र की खूबियों का बखान कर अपनी खुद की पार्टी के लिए मतों का जुगाड़ कर सकता है तो वही एक राजनीतिक दल दूसरी पार्टी के घोषणा पत्र की खामियां गिनाकर उस दल के वोटरों को भड़काकर उसका चुनावी संहार भी कर सकता है।इसी क्रम में आज अपनी पार्टी बीजेपी का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ इसकी खूबियां बताकर बीजेपी के लिए वोट बटोरने का प्रयास किया बल्कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों के घोषणा पत्र के परमाणु बम से संबंधित एक घोषणा की आलोचना कर इंडिया गठबंधन के वोटों के संहार का भी प्रयास किया।

वो देश का परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए उनके घोषणा पत्र को घातक सोच वाला बताया।उन्होंने सीपीआईएम के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल एक पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि वे सत्ता में आए तो देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे।उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन देश को कमजोर करने की सोच रखता है। उनकी सोच जितनी घातक है,उतने ही घातक वायदे भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किए हैं।कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में ऐसे वादे किए हैं, जिससे देश आर्थिक तंगहाली की स्थिति में पहुंच जाएगा तो सीपीआईएम के घोषणा पत्र के वायदे देश को सामरिक रूप से कमजोर कर देगा।

भारत के पड़ोसी देशों के पास है परमाणु हथियारों का जखीरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडिया गठबंधन के घटक दलों के घोषणा पत्र को एक घटिया और देश को बदहाली में ढकलने वाली सोच बताने की बात का विश्लेषण करें तो हम यह पाते हैं कि हमारे पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियारों का जखीरा है।ये दोनों ही देश हमेशा भारत को कमजोर देखना चाहते हैं।इनकी मनसा हमेशा भारत की जमीन को हड़पने की रही हैं।भारत की संप्रभुता हमेशा इन्हें खटकते रहती है।इन्हें जब भी मौका मिलता है ये भारत पर हमलावर हो जाते हैं। ऐसे में भारत के लिए अपनी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए परमाणु बम समेत अपनी हर सैन्य संसाधनों को दुरुस्त रखना जरूरी है। परमाणु अस्त्र को लेकर तो पाकिस्तान की दीवानगी कुछ इस कदर है कि जिस मुल्क में आटा लोगों को आसानी से नसीब नहीं हो पा रहा है,वह भी अपने परमाणु जखीरे को कम करने की जगह बढ़ाने की ही सोच रहा है। ऐसे में इंडिया गठबंधन के परमाणु हथियारों को नष्ट करने वाली सोच हमारे देश के लिए कितना घातक हो सकता है इसे समझा जा सकता है।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...