Homeदेशइंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार प्रहार,सनातनी से सतर्क रहने का...

इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार प्रहार,सनातनी से सतर्क रहने का किया अपील

Published on

- Advertisement -

बीरेंद्र कुमार झा

सनातन धर्म को लेकर डीएमके समेत कुछ दलों के नेताओं की ओर से की गई बयानबाजी पर प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन विरोध को लेकर इंडिया गठबंधन पर जोरदार प्रहार किय!आरोप लगाया कि मुंबई की बैठक में संकल्प लेने के बाद ऐसा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी के दौर में ले जाना चाहते हैं। मध्य प्रदेश के बीना में पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक तरफ जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन का जिक्र किया तो वहीं दूसरी तरफ वे विपक्ष पक्ष पर पूरी तरह से हमलावर नजर आए।

भारत दुनिया को जोड़ने वाला और इंडिया तोड़ने वाला

इंडिया गठबंधन को इंड एलायंस और घमंडियां गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका इनका नेता और नेतृत्व तय नहीं है,लेकिन सनातन के विरोध का संकल्प इन्होंने ले लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है, दुनिया के मंचों पर यह हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। दूसरी तरफ कुछ दल ऐसे भी हैं जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी एलाइंस बनाया इसे कुछ लोग घमंडियां गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है,नेतृत्व पर भ्रम है ,लेकिन इन्होंने पिछले दिनों मुंबई में जो मीटिंग हुई थी, मुझे लगता है उसमें इन्होंने आगे घमंडीया
गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी।उन्होंने अपना हिडन एजेंडा तय कर लिया। उनकी नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की। गठबंधन का निर्णय है भारतीयों की आस्था पर हमला करो ।उनकी नियत है भारत को जिन विचारों ने जिस संस्कारों ने जिन परंपराओं ने हजारों वर्षों से जोड़ रखा है उसे तबाह कर दो।

महापुरुषों का प्रेरणा श्रोत रहा सनातन

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई होल्कर ने देश भर में सामाजिक काम किया, देश की आस्था की रक्षा की। यह घमंडियां गठबंधन उस सनातन परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं।यह सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजो को यह कहते हुए ललकार पाई कि मैं झांसी नहीं दूंगी। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन भर माना , जिस भगवान श्री राम ने उन¹1को जीवन भर प्रेरणा दी, उनकी आखिरी शब्द थे हे राम।यह घमंडियां गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं। इसी सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज को बुराइयों को प्रति जागरूक किया।इंडिया गठबंधन के लोग उसी सनातन को खत्म करना चाहते हैं।

दुबारा गुलामी में धकेलने की कोशिश,सतर्क रहें सनातनी :,पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे हमले तेज होंगे ।उन्होंने हर सनातनी और देश प्रेमी को इनसे सतर्क रहने की अपील की। प्रधानमंत्रआंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे, कि अगला जन्म मुझे भारत माता की गोद में देना l।जो सनातन संस्कृति संत रविदास का प्रतिबिंब है ,जो सनातन संस्कृति माता शबरी की पहचान है , जो सनातन संस्कृति महर्षि वाल्मीकि का आधार है।जिस सनातन ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़कर रखा है, ये लोग मिलकर अब उसे समाप्त करना चाहते हैं ।आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है।खुलकर हमला करना शुरू किया है।कल ये लोग हम सनातनियों पर पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं।ऐसे में देश के कोने-कोने में हर सनातनी को ,इस देश को प्यार करने वाले को इस देश की मिट्टी को प्यार करने वालों को इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।सनातन को खत्म कर ये घमंडिया एलायंस देश को फिर 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमें अपने संगठन की शक्ति से अपनी एकजुटता से उनके मनसूबों को नाकाम करना है।

 

Latest articles

मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने किया शिवराज सरकार पर हमला ,कहा -एमपी  देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर!

न्यूज़ डेस्क मध्यप्रदेश के शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस...

मनोज झा और आनंद मोहन के ठाकुर विवाद पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन

बीरेंद्र कुमार झा आरजेडी सांसद मनोज झा की ठाकुरों को लेकर राज्यसभा में की गई...

भारतीय सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर,पाक -चीन सीमा पर होगी तैनाती !

न्यूज़ डेस्क भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। वायु सेना एचएएल...

हमारे पूर्वज हिंदू थे, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने ओवैसी को भी लपेटा

बीरेंद्र कुमार झा बिहार के सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद उल्लाह ने मुसलमान को...

More like this

मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने किया शिवराज सरकार पर हमला ,कहा -एमपी  देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर!

न्यूज़ डेस्क मध्यप्रदेश के शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस...

मनोज झा और आनंद मोहन के ठाकुर विवाद पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन

बीरेंद्र कुमार झा आरजेडी सांसद मनोज झा की ठाकुरों को लेकर राज्यसभा में की गई...

भारतीय सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर,पाक -चीन सीमा पर होगी तैनाती !

न्यूज़ डेस्क भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। वायु सेना एचएएल...