Homeदेशपीएम मोदी जल्दी ही देंगे बंदे भारत ट्रेन का सामान्य वर्सन,अमृत भारत...

पीएम मोदी जल्दी ही देंगे बंदे भारत ट्रेन का सामान्य वर्सन,अमृत भारत का उपहार

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

बहुचर्चित वंदे भारत ट्रेन के चलन के बाद से ही यह मांग उठने लगी थी कि ऐसी ही द्रुतगामी लेकिन कम किराये वाली ट्रेन सामान्य लोगों के लिए भी चलाने की व्यवस्था की जाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अक्सर इसकी चर्चा किया करते थे।लेकिन  अब जल्दी ही यह चर्चा हकीकत में बदलने वाली है, जब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही अयोध्या जंक्शन पर बनकर तैयार निर्मित भवन का उद्घाटन के दौरान इस प्रकार की ट्रेन की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। पूर्व की चर्चा के अनुसार इस ट्रेन का नाम बंदे साधारण ट्रेन बताया जा रहा था, लेकिन अब इसका आधिकारिक नाम सामने आ गया है। अब यह अमृत भारत ट्रेन के नाम से जाना जाएगा। इस श्रृंखला की पहली ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली के लिए होगी जबकि दूसरी साउथ इंडिया के लिए होगी। इन दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। देश की पहले अमृत भारत ट्रेन भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या से चलकर बिहार में स्थित माता सीता के जन्म स्थान वाले क्षेत्र मिथिलांचल को जोड़ेगी। इसके अलावा इसके अलावा प्रधानमंत्री उसे दिन 6 बंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

अमृत भारत ट्रेन की खासियत

अमृत भारत ट्रेन सामान्य लोगों के लिए होगी, जो पूरी तरह से नॉन एसी होगी।इसमें स्लीपर क्लास कोच के अलावा जनरल डिब्बे होंगे।दरभंगा जाने वाली ट्रेन 22 कोचों वाली होगी,जिनमें 12 स्लीपर कोच होंगे और आठ जनरल क्लास के डिब्बे होंगे। दो डिब्बे गार्ड कंपार्टमेंट कहलाएंगे जिन में से एक में महिलाओं के लिए जगह होगी।इसके अलावा एक अन्य डिब्बा दिव्यांगों के लिए रहेगा।इस ट्रेन के डिब्बे नारंगी और ग्रे कलर के होंगे।इस ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन होंगे।इन ट्रेनों की स्पीड अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। सीटों के बीच में टेबल भी लगी रहेगी,ताकि लोगों को यात्रा के दौरान भोजन करने में सुविधा रहे। आम लोगों के लिए चलने वाली इस सुविधाजनक ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग के सॉकेट जगह-जगह लगे होंगे।इसके अलावा बोतल रखने के लिए होल्डर भी बने होंगे।आम साधारण ट्रेनों के मुकाबले इसकी सीटें ज्यादा आरामदायक रहेगी। इन ट्रेनों की गति भी आम एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक होगी। इन्हें सुपरफास्ट का दर्जा दिया जाएगा।

 

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...