Homeदेशपीएम मोदी जल्दी ही देंगे बंदे भारत ट्रेन का सामान्य वर्सन,अमृत भारत...

पीएम मोदी जल्दी ही देंगे बंदे भारत ट्रेन का सामान्य वर्सन,अमृत भारत का उपहार

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

बहुचर्चित वंदे भारत ट्रेन के चलन के बाद से ही यह मांग उठने लगी थी कि ऐसी ही द्रुतगामी लेकिन कम किराये वाली ट्रेन सामान्य लोगों के लिए भी चलाने की व्यवस्था की जाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अक्सर इसकी चर्चा किया करते थे।लेकिन  अब जल्दी ही यह चर्चा हकीकत में बदलने वाली है, जब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही अयोध्या जंक्शन पर बनकर तैयार निर्मित भवन का उद्घाटन के दौरान इस प्रकार की ट्रेन की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। पूर्व की चर्चा के अनुसार इस ट्रेन का नाम बंदे साधारण ट्रेन बताया जा रहा था, लेकिन अब इसका आधिकारिक नाम सामने आ गया है। अब यह अमृत भारत ट्रेन के नाम से जाना जाएगा। इस श्रृंखला की पहली ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली के लिए होगी जबकि दूसरी साउथ इंडिया के लिए होगी। इन दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। देश की पहले अमृत भारत ट्रेन भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या से चलकर बिहार में स्थित माता सीता के जन्म स्थान वाले क्षेत्र मिथिलांचल को जोड़ेगी। इसके अलावा इसके अलावा प्रधानमंत्री उसे दिन 6 बंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

अमृत भारत ट्रेन की खासियत

अमृत भारत ट्रेन सामान्य लोगों के लिए होगी, जो पूरी तरह से नॉन एसी होगी।इसमें स्लीपर क्लास कोच के अलावा जनरल डिब्बे होंगे।दरभंगा जाने वाली ट्रेन 22 कोचों वाली होगी,जिनमें 12 स्लीपर कोच होंगे और आठ जनरल क्लास के डिब्बे होंगे। दो डिब्बे गार्ड कंपार्टमेंट कहलाएंगे जिन में से एक में महिलाओं के लिए जगह होगी।इसके अलावा एक अन्य डिब्बा दिव्यांगों के लिए रहेगा।इस ट्रेन के डिब्बे नारंगी और ग्रे कलर के होंगे।इस ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन होंगे।इन ट्रेनों की स्पीड अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। सीटों के बीच में टेबल भी लगी रहेगी,ताकि लोगों को यात्रा के दौरान भोजन करने में सुविधा रहे। आम लोगों के लिए चलने वाली इस सुविधाजनक ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग के सॉकेट जगह-जगह लगे होंगे।इसके अलावा बोतल रखने के लिए होल्डर भी बने होंगे।आम साधारण ट्रेनों के मुकाबले इसकी सीटें ज्यादा आरामदायक रहेगी। इन ट्रेनों की गति भी आम एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक होगी। इन्हें सुपरफास्ट का दर्जा दिया जाएगा।

 

Latest articles

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...

शरीर अपने आप करने लगेगा खुद को डिटॉक्स, बस करना होगा ये काम

आजकल लोग शरीर को डिटॉक्स करने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड्स और महंगे प्रोडक्ट्स...

More like this

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...