HomeखेलIPL 2024 PBKS vs SRH : रोमांचक मैच में 2 रन से...

IPL 2024 PBKS vs SRH : रोमांचक मैच में 2 रन से जीता हैदराबाद, आखिरी ओवर में पंजाब के जबड़े से छीनी जीत

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मैच में 2 रन से हरा दिया। हैदराबाद से मिले 183 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन भी सिर्फ 14 रन ही बना पाए। इसके बाद प्रभसिमसन सिंह भी चार रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद सैम करन और सिंकदर रजा ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की लेकिन ये दोनों अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। सैम ने 29 रन और रजा ने 28 रन बनाए। ऐसे में लग रहा था कि पंजाब किंग्स की पारी जल्दी सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। ये दोनों खिलाड़ियों ने पंजाब किंग्स को जीत के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। शशांक सिंह ने 46 रन और आशुतोष ने 33 रन बनाए।

मैच के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी। लेकिन शशांक और आशुतोष 26 रन ही बना सके। आखिरी ओवर में गेंदबाजी जयदेव उनादकट ने की। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए। पैट कमिंस, टी नटराजन, नितीश रेड्डी और जयदेव उनादकट के खाते में एक-एक विकेट गया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 21 रन का विकेट खो दिया। इसी ओवर में एडन मारक्रम भी बिना खाता खोल ही पवेलियन लौट गये। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा 16 रन बनाकर चलते बने। राहुल त्रिपाठी 11 रन, हाइनरिक क्लासन नौ रन, कप्तान पैट कमिंस तीन रन बनाकर आउट हुये। नीतीश ने 37 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 64 रनों की पारी खेली। वहीं अब्दुल समद 12 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 25 रन बनाये। भुवनेश्वर कुमार छह रन बनाकर आउट हुये।

हैदराबाद के दोनों ही शीर्ष स्कोरर को अर्शदीप ने आउट किया। शाहबाज अहमद 14 रन और जयदेव उनादकट छह रन नाबाद रहे। उनादकट ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए हैदराबाद का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन पहुंचा दिया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके। हर्षल पटेल और सैम करन को दो-दो विकेट मिले। कसिगो रबाड़ा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...