बीरेंद्र कुमार झा
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से एसएसबी की परीक्षा के दौरान गिरफ्तार सॉल्वर हिमांशु नयन को पुलिस अब रिमांड पर लेगी। जांच में पता चला है कि हिमांशु और उसके गिरोह ने परीक्षा पास कराने के लिए ₹7 लाख में यह डील किया था।गौरतलब है कि 22 जून को पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने यूपी के बलिया के हिमांशु नयन को गिरफ्तार किया था।हिमांशु बलिया के तिलौली ग्राम के शिव प्रताप सिंह की जगह परीक्षा देने पहुंचा था।शिवप्रताप इस समय फरार चल रहा है।पाटलिपुत्र थान की पुलिस बलिया पुलिस से संपर्क में है और शिवप्रताप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हिमांशु शिवप्रताप से ले चुका था ₹2 लाख
जांच में यह बात सामने आई है कि यह सौदा 7 लाख रुपए में तय हुआ था। इसके लिए शिवप्रताप ने हिमांशु नयन को करीब ₹2 लाख अग्रिम भी दे दिए थे। हिमांशु के गिरोह के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है। पुलिस इस ग्रुप के कुछ और सॉल्वरों के पीछे लगी हुई है डॉक्यूमेंट की जांच के दौरान उस पर शक हुआ और परीक्षा केंद्र की तरफ से पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि हिमांशु नयन पुराना सलवार है और पूर्व में भी वह ऐसे मामले में जेल जा चुका है ।उसका पटना के परीक्षा माफियाओं से भी संपर्क है।रिमांड पर लिए जाने के बाद हिमांशु से पूछताछ के दौरान पुलिस को और कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
हिमांशु नयन गिरोह के बारे में पता कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सॉल्वर हिमांशु नयन से पूछताछ की जा रही है। हो सकता है कि यह किसी बड़े गिरोह का सदस्य हो। बलिया पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है हम यह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या इससे पहले भी हिमांशु नयन ने किसी और के बदले में परीक्षा दी थी।मामले की जांच अभी चल रही है।इसके बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकेगी।