विकास कुमार
2024 के लोकसभा चुनाव में पसमांदा मुसलमानों को रिझाने का दांव बीजेपी आलाकमान ने चला है। बीजेपी ने पसमांदा मुसलमानों को लुभाने की भरपूर कोशिश की है। पसमांदा मुसलमान आर्थिक और सामाजिक विकास के पैमाने पर दूसरी जातियों से पिछड़ा माना जाता है,इसलिए बीजेपी को लगता है कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने वाले पसमांदा मुसलमान उन्हें वोट करेंगे। लेकिन समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि बीजेपी के बहकावे में मुसलमान कभी नहीं आएगा। बर्क का कहना है कि मुसलमानों के साथ जितना बड़ा जुल्म इस सरकार में हुआ उतना कभी नहीं हुआ इसलिए मुसलमान किसी भी लालच या दवाब में नहीं आएगा।
वहीं जी 20 के निमंत्रण पत्र पर इंडिया के बजाय द प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने को लेकर भी शफीकुर्रहमान बर्क ने बयान दिया है। बर्क ने कहा कि इस किस्म की तब्दीली करने से मुल्क की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं आता है,बल्कि इससे हम अपने घर के झगड़े दूसरों के सामने जाहिर कर रहे हैं।
पूरा विपक्ष मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लामबंद हो रहा है। विपक्षी गठबंधन इंडिया 2024 में एनडीए को चुनौती देने की तैयारी में जुटा है,लेकिन 2024 में इंडिया गठबंधन अपने मकसद में किस हद तक कामयाब हो पाएगा,ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।