Homeदुनियाआतंकी हमला से दहला पाकिस्तान ,14 सैनिकों समेत 70 की मौत 

आतंकी हमला से दहला पाकिस्तान ,14 सैनिकों समेत 70 की मौत 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
आतंकी हमला से पाकिस्तान दहल गया है। पाकिस्तान में बलूचिस्तान इलाके में कई आतंकी हमले हुए हैं जिसमे 70 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। मरने वालों में 14 सैनिक भी शामिल बताये जा रहे हैं। आतंकी हमले से पाकिस्तान थर्रा सा गया है। 

पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी। ये आतंकी हमले बलूचिस्तान  के अलग-अलग शहरों में हुए जिसमें सैनिकों, पुलिसकर्मियों, आतंकियों और नागरिकों समेत 70 की मौत हो गई है। ये हाईवे पंजाब प्रांत को जोड़ता है। आतंकियों ने लोगों को बसों और कारों में से उतारकर चुन-चुनकर गोलियों से भून दिया। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 14 सैनिकों और पुलिस के साथ-साथ 21 आतंकवादी भी इस हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे गए।

इसके कुछ घंटे बाद बलूचिस्तान के ही मुसाखेल जिले में आतंकियों ने एक काफिले को रोककर लोगों को गोली मार दी और 35 गाड़ियों में आग लगा दी। इसके कुछ मिनट बाद कलात में एक पुलिस चौकी और एक राजमार्ग पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 5 पुलिसकर्मी और 5 नागरिकों समेत 10 लोग मारे गए पांच पुलिस और पांच नागरिक मारे गए।

इधर रेलवे अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने बताया कि सोमवार को बोलन शहर में एक रेल पुल पर आतंकियों ने विस्फोट कर दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। ये रेल मार्ग क्वेटा को पाकिस्तान के बाकी हिस्सों से जोड़ता है, साथ ही पड़ोसी ईरान के साथ रेल लिंक भी है।

बलूचिस्तान में हुए ताबड़तोड़ इन आतंकी हमलों की पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी समेत दुनिया भर के देशों ने निंदा की है। पंजाब सरकार की प्रवक्ता उज्मा बुखारी ने हमलों की निंदा करते हुए इसे असहनीय बताया और बलूचिस्तान सरकार से बीएलए आतंकवादियों को खत्म करने का आह्वान किया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भी वादा किया कि हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

वहीं पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे प्रांत में सुरक्षा बलों ने 12 विद्रोही लड़ाकों को मार गिराया है। बलूचिस्तान में पहले भी इसी तरह के हमलों की जिम्मेदारी बीएलए ने ली है। मई में ग्वादर में सात लोगों की हत्या या अप्रैल में हाईवे से कई लोगों को अगवा कर उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बलूचिस्तान में बीएलए जैसे सशस्त्र समूहों का मकसद अलगाववाद है, जो अक्सर पंजाब से काम करने के लिए आने वाले मजदूरों को निशाना बनाते हैं।

Latest articles

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना

मंगलवार को जारी हुई विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2024 की ताजा संस्करण में भारत के...

एक्शन में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से फोन पर की बात, दे दिया ऐसा आदेश

आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुध फायरिंग कर दी।आतंकवादियों के...

विश्व ने खोया शांति का मसीहा, पोप फ्रांसिस का 88 साल के उम्र में निधन

पोप फ्रांसिस का सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को निधन हो गया।वे 88 वर्ष के...

BCCI Central Contract,विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 1 अक्टूबर...

More like this

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना

मंगलवार को जारी हुई विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2024 की ताजा संस्करण में भारत के...

एक्शन में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से फोन पर की बात, दे दिया ऐसा आदेश

आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुध फायरिंग कर दी।आतंकवादियों के...

विश्व ने खोया शांति का मसीहा, पोप फ्रांसिस का 88 साल के उम्र में निधन

पोप फ्रांसिस का सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को निधन हो गया।वे 88 वर्ष के...