नई दिल्लीः रेडिसन ब्लू कौशांबी के मालिक अमित जैन ने कॉमनवेल्थ विलेज स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन पर बैंक और कई लोगों का करीब 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का भारी भरकम कर्ज था, जिसे वह अदा नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है और साजिश जैसी कोई बात फिलहाल सामने नहीं आयी है।
जानकारी के मुताबिक, रेडिसन ब्लू कौशांबी के मालिक अमित जैन (50) ने आज ईस्ट दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज स्थित अपने किराए के फ्लैट में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। दिल्ली पुलिस को इस सम्बन्ध में शनिवार दोपहर करीब एक बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें एक शख्स के फांसी लगाने की सूचना दी गई थी। आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान बाद में रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन के रूप में हुई। दिल्ली पुलिस अब उनका पोस्टमॉटर्म करवा रही है।
![](https://prakashtv.in/wp-content/uploads/2022/11/1911-Radisson-Blu-Kaushambi-1.jpg)
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि अमित ने बैंक व कई लोगों से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज लिया हुआ था, जिसकी वह भरपाई नहीं कर पा रहे थे। आशंका है कि कर्ज के चलते ही उन्होंने अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि अमित जैन अपने परिवार के साथ खेलगांव के टावर संख्या-13 में किराये के फ्लैट में रहते थे। पुलिस ने रिश्तेदारों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं और फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।