Homeदेशलोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में होगा ऑपरेशन लोटस ,कई कांग्रेसी बदल...

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में होगा ऑपरेशन लोटस ,कई कांग्रेसी बदल सकते हैं पाला !

Published on

अखिलेश अखिल
बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में चार सौ से ज्यादा सीटों की दरकार है और इस बात की मुनादी पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी बड़े नेता हर रैली सभा में देते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में कई बड़ी योजनानां की शुरुआत की है। जबतक अशोक गहलोत की सरकार थी राजस्थान को कोई योजना नहीं मिल रही थी और अब बीजेपी की सरकार बनते ही योजनानां की बाढ़ आ गई है। लेकिन इन सब बातों के बीच राजस्थान में ऑपरेशन कमल की कहानी बढ़ती नजर आ रही है।

राजस्थान में जिस तरह की सियासी हलचल है उससे पता चलता है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक महेंद्रजीत सिंह मालवीया समेत कई अन्य सीनियर नेताओं के ‘हाथ’ का दामन छोड़ ‘कमल’ थाम सकते हैं। हालांकि मालवीया सहित चर्चाओं में शामिल अन्य नेताओं ने आखिरी समय तक इन अटकलों पर ना तो पूरी तरह से हां किया और ना ही पूरी तरह से इनका खंडन ही किया। 

इन तमाम सस्पेंस के बीच सियासी पारे में उबाल जारी है। मालवीया समेत अन्य कांग्रेस नेताओं की भाजपा में एंट्री की इन अटकलों को लोकसभा चुनाव से पहले ‘ऑपरेशन लोटस’ से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

बागीदौरा विधानसभा सीट से चार बार कांग्रेस विधायक, पूर्व मंत्री और सीडब्यूसी के सदस्य महेंद्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में शामिल होने की ‘अपुष्ट’ खबरें दरअसल, तब परवान पर चढ़ीं जब उनके जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात की बात सामने आई।

वहीं ये भी बताया गया कि मालवीया पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कैम्प किये हुए थे और कई भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ भाजपा में एंट्री की खबरें प्रबल होती चली गईं। ‘पत्रिका’ संवाददाता ने भी मालवीया से फोन पर बात कर उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों की पुष्टि करनी चाहि, लेकिन कॉल रिसीव ना होने से बात नहीं हो सकी।

मालवीया सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली तक में हलचलें तेज़ हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा मुख्यालय दिल्ली में राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को एक प्रेस वार्ता बुलाकर पार्टी में शामिल करवाए जाने की औपचारिकताएं होंगी।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मौजूद रह सकते हैं। मुख्यमंत्री आज वैसे भी भाजपा के कल से शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

महेंद्र जीत सिंह मालवीया के अलावा जिन अन्य सीनियर कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलें ज़बरदस्त तरीके से लग रहीं हैं, उनमें पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना और वरिष्ठ नेता रिछपाल मिर्धा के नाम शामिल हैं।

Latest articles

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...

बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेच साइबर अपराध में लगाते  हैं एजेंट!

देश के 22 जगहों पर गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी(NIA) ने छापेमारी की है।बिहार...

More like this

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...