HomeदेशOBC पर कांग्रेस के आरोप पर PM Narendra Modi का पलटवार- ‘मोदी...

OBC पर कांग्रेस के आरोप पर PM Narendra Modi का पलटवार- ‘मोदी के बहाने पिछड़े समाज को गाली देते हैं कांग्रेस के नेता’

Published on

विकास कुमार
राहुल गांधी लगातार ओबीसी समाज के हक को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा जोर शोर से उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के शीर्ष 90 अफसर में केवल तीन ही ओबीसी समाज से आते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता ओबीसी और गरीबों को अपमानित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता गरीब के बच्चे को पीएम पद पर बैठा नहीं देख सकते हैं। मोदी ने कहा कि दलित रामनाथ कोविंद और आदिवासी द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का भी कांग्रेस ने विरोध किया।

लालू यादव के साथ मटन पार्टी के बाद से राहुल गांधी लगातार ओबीसी समाज का मुद्दा उठा रहे हैं,लेकिन राहुल गांधी ये भूल गए कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी समाज से आते हैं। मोदी ने इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या में केंद्र सरकार में ओबीसी समाज के नेताओं को मौका दिया है। ऐसे में ओबीसी समाज के हक को आधार बनाकर राहुल गांधी की राजनीति करने की मंशा शायद ही सफल हो पाए,क्योंकि ओबीसी समाज का बड़ा हिस्सा मोदी को वोट कर रहा है। वैसे भी हरियाणा और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आर्थिक मुद्दों पर ही कांग्रेस को जीत मिली थी। ऐसे में राहुल गांधी को आर्थिक मुद्दों पर ही मोदी सरकार को घेरना चाहिए।

Latest articles

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर ढ़ेर हुई दुनिया की नंबर वन टीम

न्यूज डेस्क भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम...

लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान ने दी बड़ी चुनौती,माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

महाराष्ट्र में उद्योगपति और राजनेता बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोलीमार कर हत्या...

More like this