अब तक आपने सड़क पर पेट्रोल-डीजल से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर चलते देखे होंगे। लेकिन अब आप जल्द ही नमक से चलने वाले स्कूटर को सड़क पर दौड़ते देखेंगे। जी हां, सोडियम-आयन बैटरी टेक्निक पर अब नए स्कूटर बनाए जा रहे हैं।ये दिखने में तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह होंगे, लेकिन इनमें इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी नॉर्मल लिथियम आयन बैटरी की जगह सॉल्ट आयन बैटरी होगी। इस सॉल्ट आयन बैटरी को समुद्री नमक से तैयार किया जाएगा। ये नमक वाले स्कूटर फिलहाल चीन की सड़कों पर नजर भी आने लगे हैं।
आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में लिथियम-आयन या लेड-एसिड बैटरी होती है। लेकिन अब नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में समुद्री नमक से तैयार किये गए सॉल्ट आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।लिथियम के मुकाबले सॉल्ट आयन बैटरी न केवल ज्यादा तेजी से चार्ज हो सकती है बल्कि इसकी लागत भी कम होती है। साथ ही यह पर्यावरण के लिए सेफ भी है।नमक वाले स्कूटर को 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, इन स्कूटर्स को चीन में कम कीमत 35,000 से 51,000 रुपये में बेचे जा रहे हैं।
लिथियम बैटरी के मुकाबले सोडियम बैटरी सस्ता ऑप्शन है।जिस तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है वैसे ही लिथियम की उपलब्धता कम होते जा रही है। ऐसे में लिथियम की लागत भी बढ़ रही है। इसके अलावा लिथियम पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह है जबकि इसके विपरीत सोडियम व्यापक रूप से उपलब्ध और पर्यावरण के लिए भी सेफ ऑप्शन है।
ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में ये स्कूटर्स कब तक आएंगे आपको बता दें कि फिलहाल भारत में सोडियम बैटरी पर रिसर्च जारी है।भारत सरकार और Hero Electric, Ola और Ather जैसी निजी कंपनियां ऑप्शनल बैटरी टेक्नीकस पर गंभीरता से ध्यान दे रही है। अगर भारत में ये सोडियम बैटरी वाले स्कूटर उपलब्ध होते हैं तो इससे काफी फायदा होगा।