Homeदेशअब लोकसभा में इंडिया गठबंधन के बचे सिर्फ 40 सांसद !

अब लोकसभा में इंडिया गठबंधन के बचे सिर्फ 40 सांसद !

Published on

अखिलेश अखिल 
लोकसभा से अब तक 97 सांसद निलंबित हो चुके हैं इनमे से 38 सांसद कांग्रेस से हैं। अब लोकसभा में मात्र दस सांसद कांग्रेस के बचे हैं। इन दस सांसदों में सोनिया और राहुल गाँधी भी शामिल है। लोकसभा में कांग्रेस के कुल 48 सांसद हैं। वैसे आज भी दो सांसदों को निलंबित किया गया है। इस तरह से निलंबित हुए कुल सांसदों की संख्या संख्या 143 पहुँच गई है।              

  सांसदों के निलंबन चलते छह दलों का एक भी सांसद इस वक्त लोकसभा में नहीं बचा है।  वहीं, तीन दलों के एक-एक सांसद ही लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के योग्य बचे हैं। सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के केवल 10 सांसद ही शेष सत्र में हिस्सा ले सकते हैं। इनमें से एक पहले ही पार्टी से निलंबित चल रही हैं। इसी तरह डीएमके के 24 में से केवल आठ सांसद तो टीएमसी के 22 में से नौ सांसद ही सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं। टीएमसी के नौ बचे सांसदों में से दो भाजपा के साथ हैं।

उद्धव  शिवसेना और झारखंड की झामुमो भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं। इन दोनों दलों के एक भी सांसद का निलंबन नहीं हुआ है। उद्धव शिवसेना के साथ छह लोकसभा सांसद हैं। वहीं, झामुमो के केवल एक सांसद हैं। इन दोनों दलों के सांसदों को मिलकर इंडिया गठबंधन के 44 सांसद ही सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं।   

इंडिया गठबंधन में शामिल 28 दलों में कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा सांसद डीएमके के हैं। लोकसभा में डीएमके सांसदों की संख्या 24 है। डीएमके के 24 में से 16 सांसद निलंबित हो गए हैं। निलंबित किए गए सांसदों में ए राजा, दयानिधि मारन टीआर बालू और कनीमोझी जैसे बड़े पार्टी नेता शामिल हैं। पार्टी के दो तिहाई सांसदों के निलंबन के बाद महज आठ सांसद ही सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं।

टीएमसी के 22 में से 13 लोकसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए सांसदों में सौगात राय, सुदीप बंदोपाध्याय जैसे सांसद शामिल हैं। अब पार्टी नौ सांसद ही सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं।जदयू के लोकसभा में 16 सांसद हैं। इनमें से 11 सांसदों को अब तक निलंबित किया जा चुका है। पार्टी के महज पांच सांसद ही अब सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं। इनमें कविता सिंह, सुनील कुमार पिंटू, विजय कुमार, अजय कुमार मंडल, रामप्रीत मंडल शामिल हैं।


           इसी तरह एनसीपी के पांच में से तीन सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। दो बचे सांसदों में से एक अजीत पवार गुट के साथ बताया जाता है। एनसीपी के दो सांसद जो सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं उनमें श्रीनिवास पाटिल और सुनील तटकरे शामिल हैं। सुनील तटकरे अजीत गुट के साथ हैं।

 समाजवादी पार्टी के लोकसभा में तीन सांसद हैं। इनमें से दो डिंपल यादव और एचटी हसन को निलंबित कर दिया गया है। शफीकुर्रहमान बर्क पार्टी के अकेले सांसद के रूप में सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं। इसी तरह जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेस के तीन में से दो सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। इनमें फारुख अब्दुल्ला और हसनैन मसूदी शामिल हैं। सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के योग्य सिर्फ मोहम्मद अकबर लोन बचे हैं। सीपीआई के दो में से एक सांसद को निलंबित कर दिया गया है। अब सीपीआई की ओर से सेल्वाराज मुनियां  ही सदन में दिखाई देंगे।

 केरल की पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और सीपीएम के लोकसभा में तीन-तीन सांसद हैं। दोनों के सभी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह एक-एक सांसद वाली पार्टियों आम आदमी पार्टी, केरल कांग्रेस (एम), वीसीके और आरएसपी के सांसदों को भी लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जा चुका है। इन सांसदों में आम आदमी पार्टी के एक मात्र सांसद सुशील कुमार रिंकू, केरल कांग्रेस (एम) के सी थॉमस, वीसीके के थोल थिरुमावलवन और आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन शामिल हैं। केरल कांग्रेस (एम) के सी थॉमस को बुधवार को निलंबित किया गया।

Latest articles

ED Raid: झारखंड में मतदान से एक दिन पहले ED की बड़ी छापेमारी, रांची से दिल्ली तक हड़कंप

न्यूज डेस्क झारखंड में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी...

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की जगह लेगा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम के कोच गंभीर ने कर दिया खुलासा…

न्यूज डेस्क टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर...

धर्म , राजनीति और राजनीतिक दल

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द का उल्लेख आता है। बेशक इसका आशय...

More like this

ED Raid: झारखंड में मतदान से एक दिन पहले ED की बड़ी छापेमारी, रांची से दिल्ली तक हड़कंप

न्यूज डेस्क झारखंड में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी...

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की जगह लेगा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम के कोच गंभीर ने कर दिया खुलासा…

न्यूज डेस्क टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर...