न्यूज़ डेस्क
बीजेपी के नेता अब लोकसभा में घमंडिया गठबंधन शब्द नहीं बोल पाएंगे। संसद में इस शब्द को अब असंसदीय मान लिया गया है। बाहर इस शब्द का प्रयोग बीजेपी के नेता चाहे जैसे भी करें लेकिन सदन के भीतर अगर ये शब्द बोले जायेंगे तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जायेगा। इन शब्दों को अब दर्ज नहीं किया जा सकता।
दरअसल इस शब्द को संसद में उस समय असंसदीय करार दिया गया जब गुरुवार को संसद सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता पर भाषण देते हुए बीजेपी के सांसद रमेश विधुरी ने बसपा के सांसद दानिश अली पर कई असंसदीय शब्दों से प्रहार किया। दानिश अली पर बिधुरी ने आतंकी ,उग्रवादी के साथ ही की इस्लाम धरम से जुड़े असंसदीय शब्दोंसे हमला किया था। इसके बाद बिधूड़ी की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की गई। विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस पर बीजेपी को घेरा। बाद में स्पीकर ने न सिर्फ बिधूड़ी के बयान को रिकॉर्ड से अलग कर दिया बल्कि उन्हें भविष्य में इस तरह की बात न करने की भी चेतावनी दे दी।
चुकी बिधूड़ी ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया था और उसे घमंडिया गठबंधन कहा था इसलिए इस शब्द को भी रिकॉर्ड से हटा दिय गया और इस शब्द को असंसदीय मान लिया गया। बता दें कि बीजेपी के तमाम नेता और यहाँ तक की प्रधानमंत्री मोदी भी इस तरह के शब्दों का प्रयोग बार -बार करते रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर मुख्य मीडिया तक बीजेपी के नेता इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन ही कहते रहे हैं।
बीजेपी को इंडिया गठबंधन से तो परेशानी हो ही रही है। चुकी इस विपक्षी गठबंधन में इंडिया शब्द जुड़ा हुआ है इसलिए इंडिया नाम लेकर तो कोई हमला किया नहीं जा सकता। इसलिए बीजेपी के नेताओं ने इसे घमंडिया कहना शुरू किया। यह आज तक किसी को समझ में नहीं आया कि क्या कोई गठबंधन घमंडिया कैसे हो सकता है। नाम देने वाले तो एनडीए को भी कुछ नामकरण कर सकते हैं। बीजेपी के कुछ लोग इंडिया गठबंधन को इंडि भी कह रह रहे हैं। खैर ,अब संसद में घमंडिया शब्द को ही असंसदीय करार दे दिया गया है।अब अगर आने वाले दिनों में इस फैसले को बदला नहीं गया तो बीजेपी सांसद लोकसभा में ‘घमंडिया गठबंधन’ शब्द का इस्तेमाल कर अपने विरोधियों पर हमला नहीं बोल पाएंगे।